नई दिल्ली/फरीदाबाद: पर्वतीय कॉलोनी के वार्ड नंबर 5 के लोग लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं. शनिवार को उन्होंने नगर निगम मुख्यालय पर कव्वाली गाकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया. इस दौरान उन्होंने सीवर की समस्या निगम अधिकारियों के सामने रखी.
सीवर की समस्या से जूझ रहे पर्वतीय कॉलोनी के लोग हारमोनियम, ढोलक और चिमटा लेकर नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कव्वाली गाकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा. इस अनोखे प्रदर्शन को देखकर काफी लोग वहां जमा हो गए और कव्वाली का आनंद उठाने लगे. हालांकि इस प्रदर्शन का नगर निगम अधिकारियों पर कितना असर हुआ ये अभी कहां नहीं जा सकता है.
नहीं हो रहा समाधान
प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों ने बताया की पर्वतीय कॉलोनी वार्ड नंबर 5 के लोग लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं. उनके इलाके में चोरों तरफ सीवर का पानी फैला हुआ है. जिसके चलते भयंकर बीमारियों के होने खतरा बना हुआ है. उन्होंने बताया की स्थानीय पार्षद से लेकर विधायक तक वो अपनी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. जिसके चलते वो आज भी गंदगी में जीवन जीने को मजबूर हैं.