नई दिल्ली/फरीदाबाद: हाथरस में हुई हैवानियत के विरोध में नगरपालिका कर्मचारी महासंघ हरियाणा के बैनर तले फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय के समक्ष कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई.
इस विरोध प्रदर्शन में फरीदाबाद के तमाम दलित संगठनों ने भाग लिया और उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि उनका ये प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक पीड़िता के परिवार को न्याय ना मिल जाए.
उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और जल्द से जल्द ही दी जाए. इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा उनका ये आंदोलन समाप्त नहीं होगा.
उन्होंने मांग की है कि सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर पीड़िता को न्याय दिलाएं और दोषियों को फांसी की सजा दें. साथ ही जिन पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के परिजनों से अभद्र व्यवहार किया और रात को 2:30 बजे पीड़िता के सब का अंतिम संस्कार किया उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.