ETV Bharat / city

फरीदाबाद: आदर्श कॉलोनी के लोग गंदा पानी को मजबूर, किया प्रदर्शन - faridabad news

बल्लभगढ़ की आदर्श कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार को पार्षद और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि उन्हें पीने को साफ पानी नहीं मिल रहा है. वहीं कॉलोनी की गलियों में गंदा पानी भी कई महीनों से जमा हुआ है.

protest against dirty water in faridabad
लोग गंदा पानी को मजबूर
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:42 PM IST

फरीदाबाद: पेयजल की आपूर्ति ना होने, गंदे पानी के आने से गटर जाम होने जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर बल्लभगढ़ की आदर्श कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने इसे लेकर स्थानीय पार्षद और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गंदा पानी को मजबूर

स्थानीय लोगों की माने तो पिछले काफी समय से ये मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं और इसी को लेकर आज इनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इलाके के पार्षद और नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से पीने के पानी की सप्लाई में गटर का पानी मिक्स होकर आ रहा है. वही गलियों में सीवर का गंदा पानी जमा है. जिसकी शिकायत वो कई बार स्थानीय पार्षद और निगम अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है.

आदर्श कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि अब अगर प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली, तो वो सड़कों पर उतरकर रोज प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि आदर्श कॉलोनी में पिछले कई महीनों से पीने के पानी की सप्लाई में गटर का पानी मिक्स होकर आ रहा है. अब देखना होगा कि प्रशासन कब समस्या का समाधान करता है.

फरीदाबाद: पेयजल की आपूर्ति ना होने, गंदे पानी के आने से गटर जाम होने जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर बल्लभगढ़ की आदर्श कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने इसे लेकर स्थानीय पार्षद और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गंदा पानी को मजबूर

स्थानीय लोगों की माने तो पिछले काफी समय से ये मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं और इसी को लेकर आज इनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इलाके के पार्षद और नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से पीने के पानी की सप्लाई में गटर का पानी मिक्स होकर आ रहा है. वही गलियों में सीवर का गंदा पानी जमा है. जिसकी शिकायत वो कई बार स्थानीय पार्षद और निगम अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है.

आदर्श कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि अब अगर प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली, तो वो सड़कों पर उतरकर रोज प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि आदर्श कॉलोनी में पिछले कई महीनों से पीने के पानी की सप्लाई में गटर का पानी मिक्स होकर आ रहा है. अब देखना होगा कि प्रशासन कब समस्या का समाधान करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.