ETV Bharat / city

फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर, बढ़ रहे सांस के मरीज - फरीदाबाद न्यूज

फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. कई दिनों से एक्यूआई 400 से उपर चल रहा है.

pollution level increased in faridabad
फरीदाबाद प्रदूषण स्तर बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ फरीदाबाद में भी प्रदूषण का स्तर लगातार खतरे से ऊपर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सांस के मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं. फरीदाबाद में सांस के मरीजों में भी बढ़ोतरी हो रही है.

प्रदूषण से बढ़े सांस के मरीज

दुनिया के मानचित्र पर सबसे प्रदूषित शहरों में नाम दर्ज कराने के बाद अब फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरे से ऊपर बढ़ रहा है. फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार पिछले कई दिनों से 400 से ऊपर चल रहा है. जो कि स्वास्थ्य के मरीजों के लिए बेहद हानिकारक है. क्योंकि फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी है और भारी संख्या में यहां पर उद्योग स्थापित हैं. इसीलिए यहां पर प्रदूषण का स्तर हमेशा ज्यादा रहता है.

बुधवार को फरीदाबाद में एक्यूआई रहा 400 से ज्यादा

गौरतलब है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए एनजीटी की तरफ से कंस्ट्रक्शन साइट पर रोक लगाई गई थी और कचरा नहीं जलाने के लिए लोगों से आह्वान किया गया था, लेकिन अधिकारियों के ढीले रवैए के चलते एक बार फिर से फरीदाबाद में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को भी फरीदाबाद में प्रदूषण का लेवल एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर रहा. बार-बार कोशिशों के बावजूद भी प्रदूषण का लेवल नीचे नहीं आ रहा है. ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम के अधिकारी लगातार प्रदूषण को नीचे लाने के लिए कार्यवाही की बात कह रहे हैं, लेकिन जिस तरह से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है. उससे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आगे आने वाले समय में प्रदूषण का लेवल लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे में देखना ये होगा कि क्या प्रशासन प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर पर रोक लगा पाता है या फिर यह ये ऐसे ही बढ़ता रहेगा.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ फरीदाबाद में भी प्रदूषण का स्तर लगातार खतरे से ऊपर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सांस के मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं. फरीदाबाद में सांस के मरीजों में भी बढ़ोतरी हो रही है.

प्रदूषण से बढ़े सांस के मरीज

दुनिया के मानचित्र पर सबसे प्रदूषित शहरों में नाम दर्ज कराने के बाद अब फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरे से ऊपर बढ़ रहा है. फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार पिछले कई दिनों से 400 से ऊपर चल रहा है. जो कि स्वास्थ्य के मरीजों के लिए बेहद हानिकारक है. क्योंकि फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी है और भारी संख्या में यहां पर उद्योग स्थापित हैं. इसीलिए यहां पर प्रदूषण का स्तर हमेशा ज्यादा रहता है.

बुधवार को फरीदाबाद में एक्यूआई रहा 400 से ज्यादा

गौरतलब है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए एनजीटी की तरफ से कंस्ट्रक्शन साइट पर रोक लगाई गई थी और कचरा नहीं जलाने के लिए लोगों से आह्वान किया गया था, लेकिन अधिकारियों के ढीले रवैए के चलते एक बार फिर से फरीदाबाद में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को भी फरीदाबाद में प्रदूषण का लेवल एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर रहा. बार-बार कोशिशों के बावजूद भी प्रदूषण का लेवल नीचे नहीं आ रहा है. ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम के अधिकारी लगातार प्रदूषण को नीचे लाने के लिए कार्यवाही की बात कह रहे हैं, लेकिन जिस तरह से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है. उससे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आगे आने वाले समय में प्रदूषण का लेवल लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे में देखना ये होगा कि क्या प्रशासन प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर पर रोक लगा पाता है या फिर यह ये ऐसे ही बढ़ता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.