ETV Bharat / city

पलवल में सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मचारी की मौत - यूपी पुलिस कर्मचारी मौत सड़क दुर्घटना पलवल

पलवल जिले में ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार की पहचान राहुल के रूप में हुई है और जो यूपी पुलिस में कार्यरत था.

policeman died in road accident palwal
पुलिस कर्मचारी मौत सड़क दुर्घटना पलवल यूपी पुलिस कर्मचारी मौत सड़क दुर्घटना पलवल पलवल न्यूज
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में ओवरलोड वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई रोक नहीं लग पा रही है. जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. ताजा मामला होडल का है. जहां रविवार को एक ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है और वो यूपी पुलिस में तैनात था. जिला पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है.

ओवरलोड ट्रैक्टर से हुई टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत

ये घटना उस समय घटी जब राहुल और उसका भाई वीरेंद्र पलवल के गांव बंचारी से किसी दोस्त से मिलकर वापस मथुरा यूपी जा रहे थे. जैसे ही वो पुन्हाना मोड़ के निकट पहुंचे तो सामने से धान से भरे एक ट्रैक्टर ने राहुल की बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक युवक यूपी पुलिस में तैनात था और इस समय नोएडा ट्रैफिक पुलिस में ड्यूटी चल रही थी. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में ओवरलोड वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई रोक नहीं लग पा रही है. जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. ताजा मामला होडल का है. जहां रविवार को एक ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है और वो यूपी पुलिस में तैनात था. जिला पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है.

ओवरलोड ट्रैक्टर से हुई टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत

ये घटना उस समय घटी जब राहुल और उसका भाई वीरेंद्र पलवल के गांव बंचारी से किसी दोस्त से मिलकर वापस मथुरा यूपी जा रहे थे. जैसे ही वो पुन्हाना मोड़ के निकट पहुंचे तो सामने से धान से भरे एक ट्रैक्टर ने राहुल की बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक युवक यूपी पुलिस में तैनात था और इस समय नोएडा ट्रैफिक पुलिस में ड्यूटी चल रही थी. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.