नई दिल्ली/पलवल: सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लाख प्रयासों के बाद भी सड़कों पर आमजन बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं. जिसके बाद अब पुलिस विभाग को भी सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा जिले भर में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.
बिना मास्क वालों के कट रहे चालान
मंगलवार को भी जिलेभर में जगह-जगह पुलिस टीम ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के जमकर चालान काटे. खासकर बस स्टैंड चौक पर पुलिस टीम द्वारा बिना मास्क के आवाजाही कर रहे लोगों को रोककर उनके चालान काटे गए. पुलिस के रोके जाने के बाद भले ही लोगों द्वारा कई तरह के बहाने भी बनाये गए बावजूद इसके पुलिस ने उनके न केवल चालान काटे बल्कि उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया.
बस स्टैंड चौक पर अपनी टीम के साथ चालान काट रहे एएसआई हरदीप सिंह ने बताया कि बिना मास्क के घूमने वाले चाहे पैदल हो या वाहन पर सवार, उनका पांच सौ रुपये का चालान काटा जा रहा है. ताकि वह इससे सबक लेकर आइंदा बिना मास्क के न घूमें. साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें और जब भी बाहर हों तो मास्क जरूर पहनें.
जिले में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, कोरोना वायरस ने पलवल जिले में कहर बरपा रखा है. हर दिन जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. पलवल में अब तक 506 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें से 383 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. पलवल में अभी 118 कोरोना एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.