नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर 30 पुलिस लाइन में राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया. जहां अमर जवान ज्योति पर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने पुष्प भेंट कर सभी शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया और उनकी याद में परेड सलामी ली. इस दौरान दर्जनों पुलिसकर्मियों ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित किए.
पुलिस प्रवक्ता एसीपी धारणा यादव ने बताया कि जन सेवा करते हुए जो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर शहीद हुए हैं, आज उन्हें याद किया गया है. पिछले 1 साल में पूरे देश के अंदर करीब 264 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं.
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद से शहीद हुए 2 पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित भी किया गया है. इस बार राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस आने वाले 11 दिन तक लगातार मनाया जाएगा. इन दिनों में पुलिस फिट इंडिया मूवमेंट पर ध्यान देगी और अपने आप को फिट रखने की कोशिश की जाएगी.