नई दिल्ली/फरीदाबाद: लॉकडाउन के पालन करवाने के लिए फरीदाबाद के चंदावली गांव में सीसीटीव से नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम के जरिए गांव में नजर रखी जा रही हैं. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है.
बता दें कि गांव के ही लोगों 112 सीसीटीवी के जरिए कंट्रोल रूम से गांव में नजर बनाए हुए हैं. कंट्रोल रूम में ज्यादा भीड़ ना हो इसका भी ध्यान रखा जाता है और अगर सीसीटीवी में गांव के किसी इलाके में ज्यादा लोग खड़े दिखाई देते हैं तो उनको वहां जाकर समझाया जा रहा है.
बता दें कि सीसीटीवी के जरीए ये भी नजर रखी जा रही है कि गांव में कोई बाहरी संदिग्ध प्रवेश तो नहीं कर रहा. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से जमातियों के कारण फरीदाबाद और पलवल में पॉजिटिव केस के मामले बढ़े हैं, उसको लेकर गांव के लोग सतर्क हो गए हैं.