नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिमारपुर से विधायक पंकज पुष्कर पर आज कुछ लोगों ने दिल्ली सरकार के मंत्री के सामने हमला कर दिया. पंकज पुष्कर मंत्री इमरान हुसैन और कई अधिकारियों के साथ नेहरू विहार राशन दफ्तर पर पहुंचे थे.
विधायक ने बताया कि पिछले कई दिनों से राशन मामले में विधायक को शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करने पहुंचे विधायक पर राशन माफिया ने परिवार के लोगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की. फिलहाल, विधायक ने मामले की शिकायत तिमारपुर थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर ने में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, राजधानी दिल्ली में राशन को लेकर भ्रष्टाचार की कई शिकायतें पहले भी सामने आती रही है ऐसी ही एक शिकायत तिमारपुर इलाके के विधायक पंकज पुष्कर को भी मिली. जिस पर विधायक और मंत्री इमरान हुसैन आज दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा के नेहरू विहार में एक राशन की दुकान पर अधिकारियों के साथ छापामारी करने के लिए पहुंचे तो राशन की दुकान चलाने वाले शख्स और उनके परिवार की महिलाओं ने स्थानीय विधायक पंकज पुष्कर के साथ मारपीट की. पंकज पुष्कर को मौके से मारपीट कर भगा दिया गया.
लोगों ने लगाया आरोप
लोगों ने आरोप लगाया कि यहां विधायक साहब के कुछ लोग पैसे की उगाही करते लेकिन विधायक साहब का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद हैं और हम इसकी हर तरीके से जांच कराने को तैयार है. विधायक ने कहा कि इसके खिलाफ 48 घंटे का समय इंतजार कर रहे हैं और अगर फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो वह शिकायत लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को तैयार है. राजधानी में जिस तरीके से जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट हो रही है उससे सवाल यह खड़े होते हैं कि आखिरकार लोग विधायकों पर भी हाथ उठाने से अब गुरेज नहीं कर रहे.