ETV Bharat / city

उद्घाटन के दूसरे ही दिन बंद हुई पलवल शुगर मिल, किसानों ने किया प्रदर्शन - palwal sugar mill inauguration

पलवल शुगर मिल का शुभारंभ हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने 12 दिसंबर को किया था. हैरान करने वाली बात ये है कि दो दिन बाद ही मिल बंद हो गई. जिसके बाद से गन्ना किसानों में रोष का माहौल है.

Palwal sugar mill closed on second day of inauguration
किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: पलवल शुगर मिल पिराई सत्र साल 2019-2020 के शुभारंभ के दो दिन बाद ही बंद हो गई. जिसके चलते गन्ना उत्पादक किसानों में रोष है. किसानों ने शनिवार को मिल में जमकर हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शनिवार शाम तक मिल चालू नहीं कि तो हजारों की संख्या में किसान गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से नेशनल हाई-वे नंबर 19 को जाम कर देंगे.

बंद हुई पलवल शुगर मिल

मंत्री बनवारी लाल ने किया था मिल का उद्घाटन
गौरतलब है कि पलवल शुगर मिल का शुभारंभ हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने 12 दिसंबर को किया था. किसान नेता देशराज चौहान ने कहा कि पलवल शुगर मिल की क्षमता को बढ़ाने के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला मिल में किया जा रहा है.

उद्घाटन के दूसरे ही दिन हुई मिल बंद
ऐसा पहली बार हुआ है कि मिल के शुभारंभ के दूसरे दिन ही मिल बंद कर दी गई. शुगर मिल बंद होने के कारण गन्ना उत्पादक किसान परेशान हैं. मिल बंद होने की खबर से किसानों में भारी रोष है. उन्होंने बताया कि मिल बंद होने से गन्ना काटने वाली लेबर अपने घर वापिस जा रही है. जिसके चलते किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

'मिल के बगैर चले ही मंत्री ने किया उद्घाटन'
किसान प्रहलाद ने बताया शुगर मिल के बगैर चले ही सहकारिता मंत्री ने शुभारंभ कर दिया. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मिल चली नहीं तो उद्घाटन किस बात का किया गया. मिल की क्षमता बढ़ाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

'मिल तकनीकी खराबी के चलते की गई थी बंद'
शुगर मिल के एमडी जितेंद्र गर्ग ने बताया कि उद्घाटन के बाद मिल शुरू हो चुकी थी. बारिश होने की वजह से बगाश्त गीली हो गई थी जिसकी वजह से बॉयलर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी वजह से मिल बंद करनी पड़ी. मिल में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है.

नई दिल्ली/पलवल: पलवल शुगर मिल पिराई सत्र साल 2019-2020 के शुभारंभ के दो दिन बाद ही बंद हो गई. जिसके चलते गन्ना उत्पादक किसानों में रोष है. किसानों ने शनिवार को मिल में जमकर हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शनिवार शाम तक मिल चालू नहीं कि तो हजारों की संख्या में किसान गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से नेशनल हाई-वे नंबर 19 को जाम कर देंगे.

बंद हुई पलवल शुगर मिल

मंत्री बनवारी लाल ने किया था मिल का उद्घाटन
गौरतलब है कि पलवल शुगर मिल का शुभारंभ हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने 12 दिसंबर को किया था. किसान नेता देशराज चौहान ने कहा कि पलवल शुगर मिल की क्षमता को बढ़ाने के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला मिल में किया जा रहा है.

उद्घाटन के दूसरे ही दिन हुई मिल बंद
ऐसा पहली बार हुआ है कि मिल के शुभारंभ के दूसरे दिन ही मिल बंद कर दी गई. शुगर मिल बंद होने के कारण गन्ना उत्पादक किसान परेशान हैं. मिल बंद होने की खबर से किसानों में भारी रोष है. उन्होंने बताया कि मिल बंद होने से गन्ना काटने वाली लेबर अपने घर वापिस जा रही है. जिसके चलते किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

'मिल के बगैर चले ही मंत्री ने किया उद्घाटन'
किसान प्रहलाद ने बताया शुगर मिल के बगैर चले ही सहकारिता मंत्री ने शुभारंभ कर दिया. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मिल चली नहीं तो उद्घाटन किस बात का किया गया. मिल की क्षमता बढ़ाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

'मिल तकनीकी खराबी के चलते की गई थी बंद'
शुगर मिल के एमडी जितेंद्र गर्ग ने बताया कि उद्घाटन के बाद मिल शुरू हो चुकी थी. बारिश होने की वजह से बगाश्त गीली हो गई थी जिसकी वजह से बॉयलर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी वजह से मिल बंद करनी पड़ी. मिल में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है.

Intro:एंकर : पलवल, पलवल शुगर मिल पिराई सत्र वर्ष 2019 -2020 के शुभारंभ के दो दिन बाद ही बंद हो गई। जिसके चलते गन्ना उत्पादक किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने आज मिल में जमकर हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शनिवार शाम तक मिल चालू नहीं कि तो हजारों की संख्या में किसान गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से नेशनल हाईवे नंबर 19 को जाम कर देगें। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के रविवार होडल आगमन के दौरान काले झंडे दिखाए जाएगें।Body:

वीओं : गौरतलब है कि पलवल शुगर मिल का शुभारंभ हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने 12 दिसम्बर को किया था, किसान नेता देशराज चौहान ने कहा कि पलवल शुगर मिल की क्षमता को बढाने के नाम पर लाखों रूपए का घोटाला मिल में किया जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि मिल के शुभारंभ के दूसरे दिन ही मिल बंद कर दी गई। शुगर मिल बंद होने के कारण गन्ना उत्पादक किसान परेशान है। मिल बंद होने की खबर से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि मिल बंद होने से गन्ना काटने वाली लेबर अपने घर वापिस जा रही है। जिसके चलते किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हो रहा है। देशराज चौहान ने बताया कि शुगर मिल की क्षमता बढाने के नाम पर मिल में घटिया मैटेरियल का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से ही मिल बंद है। उन्होंने कहा कि यदि मिल शाम तक चालू नहीं की गई तो दस हजार की संख्या में किसान सडक़ों पर उतर आएगें और गन्ने से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉलियों को एनएच 19 पर खड़ा कर देेगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शुगर मिल बंद होने पर संज्ञान लेना चाहिए । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि शाम तक मिल सुचारू रूप से नहीं चली तो मुख्यमंत्री मनोहरलाल के होडल आगमन के दौरान काले झंडे दिखाए जाएगें।

बाइट : देशराज चौहान किसान नेता पलवल

वीओं : किसान प्रहलाद ने बताया शुगर मिल का बगैर चले ही सहकारिता मंत्री ने शुभारंभ कर दिया। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टïाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मिल चली नहीं तो उद्घाटन किस बात का किया गया। मिल की क्षमता बढाने के नाम पर भ्रष्टïाचार किया जा रहा है। किसानों ने निर्णय लिया है कि यदि शाम तक मिल चालू नहीं की गई तो सभी किसान आंदोलन करेगें। रविवार सुबह दस बजे नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जाएगा।

बाइट : प्रहलाद किसान

वीओं : शुगर मिल के एमडी जितेंद्र गर्ग ने बताया कि उद्घाटन के बाद मिल शुरू हो चुकी थी। बारिश होने की वजह से बगाश्त गीली हो गई थी जिसकी वजह से बायलर में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से मिल बंद करनी पड़ी। मिल में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है। सोनीपत व बिजनौर से सूखी बगाश्त भी मंगवा ली गई है। शाम तक मिल चालू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों ने भ्रष्टïाचार के जो आरोप लगाए है वह निराधार है। मिल की क्षमता बढाने के लिए जो मैटेरियल मंगवाया गया है वह वल्र्ड की क्लास वन कंपनी से परचेज किया गया है यह सभी प्रक्रिया ऑनलाईन की गई है।

बाइट := जितेंद्र गर्ग एमडी शुगर मिल पलवल
Conclusion:hr_pal_02_sugar_mill_band_visual_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.