ETV Bharat / city

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पलवल पुलिस ने शुरू की जांच - palwal love jihad case

पलवल में एक नाबालिग लड़की ने युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का ये भी आरोप है कि युवक ने अपनी पहचान छिपाई और उसे हिंदू धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Palwal police starts investigation in the case of rape of a minor
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पलवल पुलिस ने शुरू की जांच
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 3:15 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: फरीदाबाद निवासी एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर रेप किया है. पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसे बताया था कि वो हिंदू धर्म का है, लेकिन बाद में उसे पता लगा कि वो मुस्लिम है. पीड़िता ने कहा कि युवक ने उससे सच्चाई छिपाई और उसका बलात्कार किया.

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पलवल पुलिस ने शुरू की जांच

इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, लेकिन उसका कहना है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे अपना नाम राहुल बताया, लेकिन बाद में पता चला कि उसका नाम साजिद है और वो हथीन का रहने वाला है.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि अगर शादी करनी है तो तुम्हें हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाना होगा. पीड़िता ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से भाग निकली और परिजनों की मदद से पुलिस को शिकायत दी.

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली/पलवल: फरीदाबाद निवासी एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर रेप किया है. पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसे बताया था कि वो हिंदू धर्म का है, लेकिन बाद में उसे पता लगा कि वो मुस्लिम है. पीड़िता ने कहा कि युवक ने उससे सच्चाई छिपाई और उसका बलात्कार किया.

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पलवल पुलिस ने शुरू की जांच

इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, लेकिन उसका कहना है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे अपना नाम राहुल बताया, लेकिन बाद में पता चला कि उसका नाम साजिद है और वो हथीन का रहने वाला है.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि अगर शादी करनी है तो तुम्हें हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाना होगा. पीड़िता ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से भाग निकली और परिजनों की मदद से पुलिस को शिकायत दी.

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.