ETV Bharat / city

पलवल: पुलिस ने लूटे गए ट्रक को 28 घंटों में माल सहित बरामद किया - palwal truck loot case

पुलिस ने लूटे गए ट्रक को 28 घंटों में माल सहित बरामद किया है. वहीं, आरोपी भागने में कामयाब रहे.

palwal Police recovered the looted truck with goods in 28 hours
पलवल समाचार पलवल हिंदी समाचार गदपुरी समाचार ट्रक लूट पलवल
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:56 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक चालक और परिचालक को बंधक बनाकर लूटे गए ट्रक को धतीर पुलिस चौकी ने सिर्फ 28 घंटे में हाथरस (यूपी) से माल सहित बरामद कर लिया है. वहीं, आरोपी लूटेरे रात का फायदा उठाकर पुलिस चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

28 घंटों में माल सहित बरामद किया ट्रक

जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि सोनीपत जिले के गांव रोहना निवासी कुलदीप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो बंद बाडी ट्रक पर बतौर चालक नौकरी करता है. इसी ट्रक पर पीड़ित के साथ परिचालक गांव निवासी संदीप भी नौकरी करता है. 27 अगस्त की रात पीड़ित व उसका साथी परिचालक संदीप गांव सीकरी स्थित स्वराज टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से चाय की पत्ती भरकर रोहतक जिले के हसनगढ़ के लिए चले थे.

पीड़ित जब पलवल-सोहना मार्ग पर गांव धतीर के पास गंदा नाले के समीप पहुंचे तो पीछे से दस टायर ट्रक चालक ने आगे ट्रक लगाकर पीड़ित के ट्रक को रुकवा लिया और पीड़ित व उसके साथी को जबरदस्ती नीचे उतारकर अपने ट्रक में डाल लिया और बुरी तरह से पिटा. उक्त युवक पीड़ित व उसके साथी के हाथ पैरों को बांधकर गांव मानपुर के जंगल में डाल गए और ट्रक को लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित चालक कुलदीप की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसी दौरान उन्हें मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लूटा गया ट्रक हाथरस में देखा गया है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई. पुलिस को देख आरोपी लूटेरे रात का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस टीम ने मौके से ट्रक को बरामद कर लिया. ट्रक में भरी चाय पत्ती की किमत 17 लाख रुपये है और ट्रक की किमत 25 लाख रुपये है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

नई दिल्ली/पलवल: गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक चालक और परिचालक को बंधक बनाकर लूटे गए ट्रक को धतीर पुलिस चौकी ने सिर्फ 28 घंटे में हाथरस (यूपी) से माल सहित बरामद कर लिया है. वहीं, आरोपी लूटेरे रात का फायदा उठाकर पुलिस चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

28 घंटों में माल सहित बरामद किया ट्रक

जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि सोनीपत जिले के गांव रोहना निवासी कुलदीप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो बंद बाडी ट्रक पर बतौर चालक नौकरी करता है. इसी ट्रक पर पीड़ित के साथ परिचालक गांव निवासी संदीप भी नौकरी करता है. 27 अगस्त की रात पीड़ित व उसका साथी परिचालक संदीप गांव सीकरी स्थित स्वराज टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से चाय की पत्ती भरकर रोहतक जिले के हसनगढ़ के लिए चले थे.

पीड़ित जब पलवल-सोहना मार्ग पर गांव धतीर के पास गंदा नाले के समीप पहुंचे तो पीछे से दस टायर ट्रक चालक ने आगे ट्रक लगाकर पीड़ित के ट्रक को रुकवा लिया और पीड़ित व उसके साथी को जबरदस्ती नीचे उतारकर अपने ट्रक में डाल लिया और बुरी तरह से पिटा. उक्त युवक पीड़ित व उसके साथी के हाथ पैरों को बांधकर गांव मानपुर के जंगल में डाल गए और ट्रक को लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित चालक कुलदीप की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसी दौरान उन्हें मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लूटा गया ट्रक हाथरस में देखा गया है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई. पुलिस को देख आरोपी लूटेरे रात का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस टीम ने मौके से ट्रक को बरामद कर लिया. ट्रक में भरी चाय पत्ती की किमत 17 लाख रुपये है और ट्रक की किमत 25 लाख रुपये है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.