नई दिल्ली/पलवलः हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में आज दिनभर कोहरा छाया रहा और अगले कई दिन भी कोहरा आने की उम्मीद है. पलवल में मौसम बदलने की वजह से कोहरा छाया रहा और वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. घने कोहरे को लेकर प्रशासन से लोगों ने सावदानी बरतने की अपील की है.
जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि धुंध और कोहरे को लेकर वाहन चालक अतिरिक्त सावधानी बरतें. इसके अलावा एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि बाहर निकलने से पहले एक बार मौसम जरूर देख लें. अगर मौसम खराब लगे तो थोड़ा इंतजार करें.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में छाया घना कोहरा, तापमान में गिरावट
ये सावधानी बरतने की सलाह
- दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें
- फॉग लाइट का इस्तेमाल करें
- इंडिकेटर का भी प्रयोग जरूर करें
- वाहन धीमी गति से चलाएं
- कार चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं
- दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें