नई दिल्ली/पलवल: बीती रात प्रधानमंत्री की ओर से लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई थी. साथ ही पीएम ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणी भी की थी. पीएम ने लोगों से कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ जबतक पूरा देश एक साथ खड़ा नहीं होगा इसे हराना मुश्किल है. कोरोना खतरनाक बीमारी है. सभी लोग अगर में रहें. झुंड बनाकर बाहर ना निकलें. जब बहुत ही जरुरत हो तब घर का कोई एक व्यक्ति घर से बाहर निकले और एक ही बार में सारे काम निपटाए.
लोगों पर प्रधानमंत्री की अपील का कोई असर नहीं हो रहा है. लोग लगातार सड़क पर निकल रहे हैं. पुलिस घर से बाहर बेवजह घूम रहे लोगों की पिटाई कर रही है. इस साथ ही पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए दुकानों को बंद कराया. पलवल में पुलिस धारा 188 के तहत दुकान और वाहनों के चालान काटे. इसके साथ ही पुलिस प्रभारी का कहना है कि अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हवलदार पवन कुमार ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बहुत सतर्क है. सरकार ने लोगों की जान को कोई खतरा न हो इसके लिए प्रदेश को लॉकडाउन किया है. साथ ही लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वो अपने घर में रहें. इस बीमारी से बचने का कोई इलाज नहीं है. सिर्फ बचाव ही एक तरीका है, जिससे कि आप बच सकते हैं. लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 606 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 11 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.