नई दिल्ली/ पलवल : होडल की अपराध शाखा पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो उमेश गैंग से संम्बध रखता है. ये आरोपी लगभग 16 साल की उम्र से ही अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था. पकड़े गए आरोपी पर जानलेवा हमला करने के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी का नाम दीपक उर्फ डेनी है जो गांव भिडूकी का ही रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार सहित होडल हसनपुर रोड पर गांव भिडूकी के समीप आगरा नहर से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में तमंचे के दम पर लूट करने वाला गिरफ्तार
होडल अपराध शाखा टीम के इंचार्ज हरदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि होडल हसनपुर रोड पर गांव भिडूकी के समीप एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा हुआ है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
ये भी पढ़ें: मोहन गार्डन पुलिस ने 3 अफ्रीकन नागिरकों को किया डिपोर्ट
उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित करके मौके पर पहुंचे और आरोपी को आगरा नहर से गिरफ्तार किया. जब आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास से अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद हुआ.
आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि जब उसकी उम्र लगभग 16 साल की थी तो उसने गांव के ही एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. उस पर गोली चलाई थी. आरोपी के खिलाफ कई स्थानों में जानलेवा हमला करने के कई मामले दर्ज हैं और ये आरोपी उमेश गैंग से संबंध रखता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है.