ETV Bharat / city

पलवलः रंजिशन दो युवक पर किया था हमला, एक आरोपी गिरफ्तार - पलवल क्राइम न्यूज

पलवल पुलिस ने आपसी रंजिश में हमला करना वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.

palwal police arrested murderous attack accused
पलवल आपसी रंजिश झगड़ा
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:57 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: झगड़े की रंजिश के चलते जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी के कुछ साथी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के प्रयास जारी हैं.

जिशन दो युवक पर किया था हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

इस बारे में जांच अधिकारी राजबीर सिंह का कहना है कि 18 सिंतबर को गांव रतीपुर निवासी चंद्रकांत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 सिंतबर को वो अपने भाई नीरज के साथ गांव में अपनी वेल्डिंग की दुकान पर बैठै थे. उनका कहना है कि गांव के ही रहने वाले हरी नाम के व्यक्ति से उनकी रंजिश चल रही है.

उनका कहना है कि हरी उनके प्लॉट से मिट्टी निकालकर अपने प्लॉट में डाल रहा था. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो प्लॉट पर पहले से ही मौजूद हर्ष, दीपक, रोहित, गौरव और पूनम ने मिलकर उन पर और उनके भाई नीरज पर लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर और फावड़े से हमला कर दिया.

इस हमले में पीड़ित के भाई को काफी चोट आई. जिसके बाद उन्होंने अपने भाई को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. नीरज की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल ने उनको दिल्ली रेफर कर दिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी.

पुलिस ने इस मामले में गेलपुर निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदाम में शामिल बाइक, फावड़ा बरामद कर लिया.

नई दिल्ली/पलवल: झगड़े की रंजिश के चलते जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी के कुछ साथी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के प्रयास जारी हैं.

जिशन दो युवक पर किया था हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

इस बारे में जांच अधिकारी राजबीर सिंह का कहना है कि 18 सिंतबर को गांव रतीपुर निवासी चंद्रकांत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 सिंतबर को वो अपने भाई नीरज के साथ गांव में अपनी वेल्डिंग की दुकान पर बैठै थे. उनका कहना है कि गांव के ही रहने वाले हरी नाम के व्यक्ति से उनकी रंजिश चल रही है.

उनका कहना है कि हरी उनके प्लॉट से मिट्टी निकालकर अपने प्लॉट में डाल रहा था. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो प्लॉट पर पहले से ही मौजूद हर्ष, दीपक, रोहित, गौरव और पूनम ने मिलकर उन पर और उनके भाई नीरज पर लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर और फावड़े से हमला कर दिया.

इस हमले में पीड़ित के भाई को काफी चोट आई. जिसके बाद उन्होंने अपने भाई को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. नीरज की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल ने उनको दिल्ली रेफर कर दिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी.

पुलिस ने इस मामले में गेलपुर निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदाम में शामिल बाइक, फावड़ा बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.