नई दिल्ली/पलवल: झगड़े की रंजिश के चलते जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी के कुछ साथी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के प्रयास जारी हैं.
इस बारे में जांच अधिकारी राजबीर सिंह का कहना है कि 18 सिंतबर को गांव रतीपुर निवासी चंद्रकांत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 सिंतबर को वो अपने भाई नीरज के साथ गांव में अपनी वेल्डिंग की दुकान पर बैठै थे. उनका कहना है कि गांव के ही रहने वाले हरी नाम के व्यक्ति से उनकी रंजिश चल रही है.
उनका कहना है कि हरी उनके प्लॉट से मिट्टी निकालकर अपने प्लॉट में डाल रहा था. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो प्लॉट पर पहले से ही मौजूद हर्ष, दीपक, रोहित, गौरव और पूनम ने मिलकर उन पर और उनके भाई नीरज पर लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर और फावड़े से हमला कर दिया.
इस हमले में पीड़ित के भाई को काफी चोट आई. जिसके बाद उन्होंने अपने भाई को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. नीरज की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल ने उनको दिल्ली रेफर कर दिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी.
पुलिस ने इस मामले में गेलपुर निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदाम में शामिल बाइक, फावड़ा बरामद कर लिया.