नई दिल्ली/पलवल: जीवन ज्योति स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा में जिले और प्रदेश स्तर पर अच्छा रैंक प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा मेधावी छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया. स्कूल के एमडी बीरेंद्र गहलौत और समस्त स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए बधाई देते हुए भविष्य में इसी तरह की मेहनत और लगन से पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी.
जीवन ज्योति स्कूल की बारहवीं की छात्रा नीतू ने साइंस संकाय में 490 अंक हासिल कर प्रदेश में 7वां और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और कॉमर्स संकाय में स्कूल की छात्रा संगीता ने 485 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं दशवीं कक्षा की छात्रा निशा ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में छठा और जिले में छात्राओं में प्रथम स्थान हासिल किया है.
जीवन ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के एमडी बीरेंद्र गहलौत ने प्रतिभा सम्मान समारोह में साइंस संकाय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सचिन, मनीष और वर्षा के साथ-साथ कॉमर्स संकाय की अन्य टॉपर दिव्यांशी और हेमलता को फूल माला डालकर सम्मानित किया गया और उनकी हौसला अफजाई की.
स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित होने वाले छात्रों ने बताया की उनके लिए बहुत खुशी का दिन है.सम्मान प्राप्त कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा की इस सफलता के पीछे उनके अध्यापकों की मेहनत और अभिभावकों का सहयोग है. इस मौके पर 12वीं की कॉमर्स संकाय में जिला टॉपर संगीता ने दूसरे छात्रों को परीक्षा परिणाम में बेहतर रेंक लाने के गुर सिखाए.
वहीं जीवन ज्योति ग्रुप और इंस्टीट्यूशंस के एमडी बीरेंद्र गहलौत ने कहा कि सभी बच्चों ने परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है और जिला और प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. जिसके लिए सभी छात्रों के साथ उनके अभिभावक और अध्यापक बधाई के पात्र हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी को सम्मानित करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.