नई दिल्ली/पलवलः जिले में रविवार रात अचानक आई बारिश किसानों पर आफत बनकर टूटी है. किसानों की फसल जब खड़ी थी तब उस पर ओलावृष्टि की मार पड़ी थी, उसके बाद कोरोना और अब जो बची खुची फसल लेकर किसान मंडी में पहुंचा तो वहां बारिश की मार पड़ी और मंडियों में रखा गेहूं भीग गया.
सरकार के दावों की खुली पोल
सरकार और प्रशासन ने मंडियों में पूरे इंतजाम का दावा किया था और कहा था कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन बारिश ने सब की पोल खोल कर रख दी है.
किसानों को हो रही भारी परेशानी
किसानों का कहना है कि उनके ऊपर लगातार मार पड़ रही है. मंडियों में भी किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंडियों में ना उनके लिए बैठने का इंतजाम है, ना सोने का और ना ही पीने के पानी और शौचालय का कोई इंतजाम है. जिसके चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.