नई दिल्ली/पलवल: जिले में आए दिन कहीं ना कहीं पर बच्चियों के साथ दुष्कर्म, हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं. अभी 2 दिन पहले ही होडल के गांव के पेंगलतु में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की हत्या कर दी, लेकिन अभी इस मामले के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है और फिर होडल में एक ऐसा मामला सामने आ गया जहां पर एक नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया.
थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि होडल में नेशनल हाईवे पर आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल के पास खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पलवल के नागरिक अस्पताल में भिजवाया.
थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि इस बच्ची के मां-बाप का कोई पता नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने पुलिस की टीमों का गठन कर दिया है और जल्द ही मृत बच्ची के मां-बाप को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने इस बारे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.