नई दिल्ली/ पलवल: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दूसरे दिन छात्राओं को स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत, पॉलीथीन के दुष्प्रभावों, प्राथमिक चिकित्सा और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया.
साफ सफाई को लेकर किया गया जागरूक
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की कार्यक्रम अधिकारी राजरानी ने बताया कि स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान के अंतर्गत एक जनवरी से सात जनवरी तक राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया गया है. जिसमें 50 स्वयं सेविकाएं भाग ले रही हैं.
शिविर के दौरान छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी प्रदान की गई है कि किस प्रकार से अपने देश को स्वच्छ बनाया जा सकता है. अभियान से प्रेरित होकर छात्राओं ने अपने स्कूल के प्रांगण में सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया.
छात्राओं ने लिया संकल्प
छात्रों ने संकल्प भी लिया कि हम अपने घर, आंगन और मोहल्ले को साफ रखेंगे और सफाई अभियान के बारे में अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे. शिविर में छात्राओं को पॉलीथीन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया.
इसके अलावा छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा और नर्सिंग प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई. शिविर के दौरान यातायात के नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया कि यातायात के नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.