ETV Bharat / city

पलवल में एमएसपी से भी कम दाम में फसल बेचने को मजबूर किसान - farmer palwal mandi

सरकार चाहे कितने भी कानून बनाए? लेकिन जब तक काम करने की इच्छा शक्ति नहीं होगी. तब तक कुछ भी हासिल नहीं होने वाला. जिसका जीता जागता उदाहरण बनी पलवल की अनाज मंडी. जहां किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

MSP is not getting farmers in Palwal Grain Market
पलवल अनाज मंडी परेशान किसान पलवल मंडी एमएसपी रेट पलवल अनाज मंडी
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: सरकार लगातार किसान की आय दोगुनी करने के दावे कर रही है, इसी को लेकर सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई है, लेकिन क्या किसानों की आय दोगुनी हुई, ये आज भी सवाल बना हुआ है. उलट इसके किसान आज भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

'फसलों के मिल रहे औने-पौने दाम'

कृषि कानूनों को लेकर देशभर में चल रहे विवाद पर सरकार लगातार दावे कर रही है कि किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कोसों दूर है. पलवल की मंडियों में किसान धक्के खाने को मजबूर हैं. उनको उनकी फसल का उचित रेट भी नहीं मिल रहा है.

मंडी में अपनी फसल को लेकर आए किसान धोर सिंह, राजेंद्र और गौरव ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित धान की परमल (पीआर) किस्म की फसल की प्रति क्विंटल खरीद के लिए ग्रेड-ए के लिए एमएसपी 1888 रुपये और ग्रेड-बी के लिए 1860 रुपये और कपास के लिए 5725 रुपये निर्धारित किए हुए हैं, लेकिन अनाजमंडी धान की परमल किस्म 1250 से लेकर 1750 रुपये तक खरीद की जा रही है. यही हाल कपास और बाजरे का है.

किसानों का कहना है कि धान की 1509 किस्म जो पहले कभी 2500 रुपये तक खरीदी जाती थी, वो भी अब 1750 से लेकर 1850 रुपये में खरीदी जा रही है. बाजरे की फसल के लिए जिन किसानों के रजिस्ट्रेशन हो गए थे, उनकी 2150 रुपये और बाकियों के औने-पौने दामों मिल रहे हैं. जिसकी वजह से किसान काफी निराश हैं.

नई दिल्ली/पलवल: सरकार लगातार किसान की आय दोगुनी करने के दावे कर रही है, इसी को लेकर सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई है, लेकिन क्या किसानों की आय दोगुनी हुई, ये आज भी सवाल बना हुआ है. उलट इसके किसान आज भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

'फसलों के मिल रहे औने-पौने दाम'

कृषि कानूनों को लेकर देशभर में चल रहे विवाद पर सरकार लगातार दावे कर रही है कि किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कोसों दूर है. पलवल की मंडियों में किसान धक्के खाने को मजबूर हैं. उनको उनकी फसल का उचित रेट भी नहीं मिल रहा है.

मंडी में अपनी फसल को लेकर आए किसान धोर सिंह, राजेंद्र और गौरव ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित धान की परमल (पीआर) किस्म की फसल की प्रति क्विंटल खरीद के लिए ग्रेड-ए के लिए एमएसपी 1888 रुपये और ग्रेड-बी के लिए 1860 रुपये और कपास के लिए 5725 रुपये निर्धारित किए हुए हैं, लेकिन अनाजमंडी धान की परमल किस्म 1250 से लेकर 1750 रुपये तक खरीद की जा रही है. यही हाल कपास और बाजरे का है.

किसानों का कहना है कि धान की 1509 किस्म जो पहले कभी 2500 रुपये तक खरीदी जाती थी, वो भी अब 1750 से लेकर 1850 रुपये में खरीदी जा रही है. बाजरे की फसल के लिए जिन किसानों के रजिस्ट्रेशन हो गए थे, उनकी 2150 रुपये और बाकियों के औने-पौने दामों मिल रहे हैं. जिसकी वजह से किसान काफी निराश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.