नई दिल्ली/फरीदाबाद: मां और सौतेले बाप की ओर से 5 साल के बच्चे को बीड़ी जलाने और बेल्ट से पीटने की घिनौनी करतूत सामने आई है. मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने का है, जहां एक मां पर अपने ही 5 साल के बेटे को दूसरे पति के साथ मिलकर पीटने का आरोप लगा है. घायल बच्चा फिलहाल सरकारी अस्पताल में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं बच्चे के नाना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो आरोपी माता और पिता आदर्श नगर थाने के तहत आने वाली सुभाष कॉलोनी में रहते हैं. हाल फिलहाल में दोनों ने एक दूसरे से दूसरी शादी की थी. महिला शादी के बाद अपने पहले पति के 5 साल के बच्चे को अपने साथ ले आई, लेकिन इस दौरान बच्चे को काफी प्रताड़ित किया गया.
हद तो तब हो गई जब सगी मां ने ही अपने 5 साल के बच्चे को बीड़ी से जलाया. जिसके निशान बच्चे के शरीर पर साफ तौर से देखे जा सकते हैं. वही बच्चे के सौतेले बाप पर भी उसे बेल्ट से पीटने के गंभीर आरोप लगे हैं. अब पुलिस ने बच्चे के नाना की शिकायत पर उसके सौतेले बाप और सगी मां को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि दोनों ही आरोपी अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बता रहे हैं.