नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला पुलिस द्वारा मोस्टवांटेड के सफाये के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने 25,000 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बता दें कि करीब एक वर्ष पहले फरीदाबाद के सीकरी इलाके में हुई केंटर लूट के मामले में मुख्य अभियुक्त शौकीन निवासी चंदू का नगला थाना शेरगढ़ जिला मथुरा यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जो पुलिस को एक साल से चकमा दे रहा था.
ये भी पढ़ें- 'Very Poor' फरीदाबाद की आबोहवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पास पहुंचा
आरोपी शौकीन ने पूछताछ में बताया कि मैंने अपने साथी अन्ना, यूसुफ व शौकीन के साथ मिलकर एक केंटर को उस समय योजनाबद्ध तरीके से अवैध हथियार के बल पर लूट लिया था जब मुदई से केंटर चालक दिल्ली से केटरिंग का सामान लेकर सीकरी एरिया स्थित मैरिज गार्डन में खाली करने के बाद केंटर को बाहर सड़क पर साइड में लगा कर सो रहा था.
योजनानुसार चालक को जबरदस्ती नीचे खींचकर गिरा दिया था और मारपीट की. अवैध हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देकर केंटर को लूट कर वहां से फरार हो गए थे. शौकीन को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ में स्टेशन मास्टर के भाई और भाभी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या