नई दिल्ली/फरीदाबाद: विधायक नरेंद्र गुप्ता ने निकिता मर्डर केस में सही जांच का भरोसा दिया है. गुरुवार को विधायक नरेंद्र गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की. इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मृतका के परिजनों को सांत्वना दी. इस मौके पर परिजनों ने विधायक से फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्दी न्याय दिलाने की बात कही.
परिजनों से मिलने के बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि ये घटना फरीदाबाद के लिए बहुत ही दुखद घटना है और इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है, जिससे पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. विधायक ने कहा कि पीड़िता पक्ष के लोगों ने उनको बताया कि आरोपी पक्ष के लोग इस जांच में अपना प्रभाव डाल रहे हैं.
विधायक ने बताया कि परिजनों ने कहा है कि एसआईटी में कुछ काबिल अफसरों को नियुक्त किया जाए. उन्होंने बताया कि अपराधियों का परिवार एसआईटी पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है. ऐसा बयान मृतका के परिजनों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को दिया है.
गौरतलब है कि बीते दिन यानि सोमवार को छात्रा निकिता जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.