ETV Bharat / city

फरीदाबाद: निकिता के परिजनों से मिले विधायक नरेंद्र गुप्ता, सही जांच का दिया भरोसा - Narendra Gupta meeting Nikita family

गुरुवार को विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मृतक निकिता के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार को सही और जल्द जांच का भरोसा दिया है.

mla-narendra-gupta-met-nikitas-family-in-faridabad
निकिता के परिजनों से मिले विधायक नरेंद्र गुप्ता
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:07 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: विधायक नरेंद्र गुप्ता ने निकिता मर्डर केस में सही जांच का भरोसा दिया है. गुरुवार को विधायक नरेंद्र गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की. इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मृतका के परिजनों को सांत्वना दी. इस मौके पर परिजनों ने विधायक से फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्दी न्याय दिलाने की बात कही.

निकिता के परिजनों से मिले विधायक नरेंद्र गुप्ता

परिजनों से मिलने के बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि ये घटना फरीदाबाद के लिए बहुत ही दुखद घटना है और इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है, जिससे पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. विधायक ने कहा कि पीड़िता पक्ष के लोगों ने उनको बताया कि आरोपी पक्ष के लोग इस जांच में अपना प्रभाव डाल रहे हैं.

विधायक ने बताया कि परिजनों ने कहा है कि एसआईटी में कुछ काबिल अफसरों को नियुक्त किया जाए. उन्होंने बताया कि अपराधियों का परिवार एसआईटी पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है. ऐसा बयान मृतका के परिजनों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को दिया है.

गौरतलब है कि बीते दिन यानि सोमवार को छात्रा निकिता जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: विधायक नरेंद्र गुप्ता ने निकिता मर्डर केस में सही जांच का भरोसा दिया है. गुरुवार को विधायक नरेंद्र गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की. इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मृतका के परिजनों को सांत्वना दी. इस मौके पर परिजनों ने विधायक से फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्दी न्याय दिलाने की बात कही.

निकिता के परिजनों से मिले विधायक नरेंद्र गुप्ता

परिजनों से मिलने के बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि ये घटना फरीदाबाद के लिए बहुत ही दुखद घटना है और इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है, जिससे पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. विधायक ने कहा कि पीड़िता पक्ष के लोगों ने उनको बताया कि आरोपी पक्ष के लोग इस जांच में अपना प्रभाव डाल रहे हैं.

विधायक ने बताया कि परिजनों ने कहा है कि एसआईटी में कुछ काबिल अफसरों को नियुक्त किया जाए. उन्होंने बताया कि अपराधियों का परिवार एसआईटी पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है. ऐसा बयान मृतका के परिजनों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को दिया है.

गौरतलब है कि बीते दिन यानि सोमवार को छात्रा निकिता जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.