नई दिल्ली/पलवल: जिले के कई विभागों की सरकारी गाड़ियां अधिकारियों की लापरवाही के कारण कबाड़ा बन गई हैं. ताजा मामला होडल से सामने आया जहां पंचायत अधिकारी की गाड़ी कंडम घोषित हुए बिना ही कबाड़ा बनी हुई खड़ी है और चालक आराम से समय पास करके अपने घर चला जाता है. लेकिन इसकी आज तक कोई जांच नहीं की गई है.
जिले में सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार की तरफ से सरकारी गाड़ियां और सरकारी चालक दिया जाता है. लेकिन ऐसे कुछ विभाग हैं जहां पर उन विभागों की गाड़ियां कबाड़ा बनी हुई खड़ी हुई है. जबकि सरकार की तरफ से पहले गाड़ियों को कंडम घोषित किया जाता है. उसके बाद दूसरी गाड़ी विभाग के अधिकारी को दी जाती है. लेकिन बिना कंडम घोषित हुए ही गाड़ियां कबाड़ा बनी हुई खड़ी हुई है. ऐसा ही मामला होडल में बीडीपीओ यानी पंचायत अधिकारी के कार्यालय में देखने को मिला.
होडल में सरकारी पैसों को दुरुपयोग
पंचायत अधिकारी के सरकारी गाड़ी के चालक लक्खी सिंह ने बताया कि जो पंचायत कार्यालय में ये गाड़ी खड़ी हुई है ये कई सालों से खड़ी हुई है और ये कबाड़ा बन चुकी है. उसने बताया कि इसको अभी तक विभाग की तरफ से या सरकार की तरफ से कंडम घोषित नहीं किया गया है. लेकिन उसके बाद भी ये गाड़ी कई सालों से कबाड़ा बनी हुई खड़ी है.
उन्होंने कहा कि वो किस गाड़ी को चलाएं क्योंकि पंचायत कार्यालय में कोई गाड़ी नहीं है. वो अपनी ड्यूटी बजा कर अपने घर चले जाते हैं. लेकिन अभी अधिकारियों द्वारा इस गाड़ी को कबाड़ा बनाया गया है. अब देखना होगा कि क्या इस पंचायत कार्यालय में खड़ी इस गाड़ी की जांच की जाएगी या फिर ये गाड़ी इसी तरह से खड़ी रहेगी और सरकार के पैसे का दुरुपयोग होता रहेगा.