नई दिल्ली/पलवल: नाबालिग छात्रा ने युवक पर अपहरण कर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक उसने घर पहुंचकर अपनी मां को आपबीती सुनाई. जिसके बाद पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मां की शिकायत पर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 14 साल की बेटी प्रतिदिन की तरह एक फरवरी को घर से स्कूल गई थी. लेकिन स्कूल से छुट्टी के बाद वह वापस घर नहीं आई. पीड़िता ने अपनी बेटी को काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला.
अगले दिन दो फरवरी को पीड़िता की बेटी डरी-सहमी हुई घर आई. जब मां ने अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि जब वह स्कूल से घर आ रही थी तोउसने बताया कि जब वह स्कूल से घर आ रही थी तो पास के किराए पर रहने वाला परवेश उसको जबरन बाईक पर बैठाकर अपने कमरे पर ले गया. जहां पर परवेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी परवेश मूलरूप से गांव बदखेड़ा जिला महुआ यूपी का रहने वाला है. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले के बारे में बताते हुए डीएसपी सुनिल काद्यान ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आऱोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.