ETV Bharat / city

5 महीने बाद फरीदाबाद में मेट्रो सेवा शुरू, अभी स्मार्ट कार्ड धारक कर सकेंगे यात्रा

फरीदाबाद से कश्मीरी गेट के लिए वायलेट लाइन पर मेट्रो का परिचालन आज से शुरू हो गया है. फिलहाल मेट्रो में स्मार्ट कार्ड वाले लोगों को ही एंट्री दी जा रही है. मेट्रो में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही आने जाने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Metro service started in Faridabad
5 महीने बाद फरीदाबाद में मेट्रो सेवा शुरू, अभी स्मार्ट कार्ड धारक कर सकेंगे यात्रा
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:13 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर के बाद अब फरीदाबाद में भी मेट्रो की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए मेट्रो की सेवा शुरू कर दी गई है. मेट्रो स्टेशन पर कोरोना वायरस को लेकर तमाम एहतियात बरती जा रहे हैं. करीब 5 महीने के बाद अब फरीदाबाद के लोग भी मेट्रो के सफर लुफ्त उठा पाएंगे. वीरवार 10 सितंबर से फरीदाबाद में भी मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है.

बहराल फरीदाबाद, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से लेकर कश्मीरी गेट तक का सफर आप तय कर सकते हैं. मेट्रो स्टेशन में कोरोना वायरस को लेकर तमाम तरह के एहतियात बरतें जा रहे हैं. मेट्रो स्टेशन के अंदर उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी. जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड होगा. टोकन व्यवस्था अभी शुरू नहीं की गई है. केवल स्मार्ट कार्ड वाले लोग ही फिलहाल मैट्रो का सफर कर पाएंगे.

फरीदाबाद में मेट्रो सेवा शुरू

किए गए विशेष इंतजाम

मैट्रो में बठने से पहले यात्रियों और उनके सामान को सैनिटाइजर किया जा रहा है. मेट्रो के अंदर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है. मेट्रो के अंदर जिन सीटों पर नहीं बैठना है. वहां पर स्टिकर लगाकर चेतावनी दी गई है. बहरहाल मेट्रो में बेहद कम संख्या में लोग सफर कर पा रहे हैं. क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट कार्ड नहीं है. कभी जिस मेट्रो के एक डब्बे में 100 से लेकर डेढ़ सौ तक यात्री बैठते थे. अभी उस डब्बे में मात्र 8 से 10 यात्री सफर कर रहे हैं. ज्यादातर मेट्रो के डब्बे खाली पड़े हुए हैं.

मेट्रो के शुरू होने पर फरीदाबाद के लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों का मानना है कि पिछले काफी लंबे समय से वो इसका इंतजार कर रहे थे. नौकरी के लिए दिल्ली जाने वाले लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. लोगों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द भारतीय रेल को भी शुरू कर देना चाहिए.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर के बाद अब फरीदाबाद में भी मेट्रो की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए मेट्रो की सेवा शुरू कर दी गई है. मेट्रो स्टेशन पर कोरोना वायरस को लेकर तमाम एहतियात बरती जा रहे हैं. करीब 5 महीने के बाद अब फरीदाबाद के लोग भी मेट्रो के सफर लुफ्त उठा पाएंगे. वीरवार 10 सितंबर से फरीदाबाद में भी मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है.

बहराल फरीदाबाद, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से लेकर कश्मीरी गेट तक का सफर आप तय कर सकते हैं. मेट्रो स्टेशन में कोरोना वायरस को लेकर तमाम तरह के एहतियात बरतें जा रहे हैं. मेट्रो स्टेशन के अंदर उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी. जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड होगा. टोकन व्यवस्था अभी शुरू नहीं की गई है. केवल स्मार्ट कार्ड वाले लोग ही फिलहाल मैट्रो का सफर कर पाएंगे.

फरीदाबाद में मेट्रो सेवा शुरू

किए गए विशेष इंतजाम

मैट्रो में बठने से पहले यात्रियों और उनके सामान को सैनिटाइजर किया जा रहा है. मेट्रो के अंदर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है. मेट्रो के अंदर जिन सीटों पर नहीं बैठना है. वहां पर स्टिकर लगाकर चेतावनी दी गई है. बहरहाल मेट्रो में बेहद कम संख्या में लोग सफर कर पा रहे हैं. क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट कार्ड नहीं है. कभी जिस मेट्रो के एक डब्बे में 100 से लेकर डेढ़ सौ तक यात्री बैठते थे. अभी उस डब्बे में मात्र 8 से 10 यात्री सफर कर रहे हैं. ज्यादातर मेट्रो के डब्बे खाली पड़े हुए हैं.

मेट्रो के शुरू होने पर फरीदाबाद के लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों का मानना है कि पिछले काफी लंबे समय से वो इसका इंतजार कर रहे थे. नौकरी के लिए दिल्ली जाने वाले लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. लोगों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द भारतीय रेल को भी शुरू कर देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.