ETV Bharat / city

गजब: रिटायरमेंट के दिन हेलिकॉप्टर से घर पहुंचा सरकारी कर्मचारी, पूरा किया सपना - सदपुरा गांव

फरीदाबाद में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कूड़े राम ने रिटायरमेंट के दिन हेलिकॉप्टर की सवारी की. कूड़े राम का सपना था कि वह एक दिन हेलिकॉप्टर में बैठकर घूमें, जिसे उन्होंने अपने रिटायरमेंट के दिन पूरा किया.

रिटायरमेंट के दिन सरकारी कर्मचारी ने की हेलिकॉप्टर की सवारी, ETV BHARAT
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:08 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कहते हैं कि सपने देखना कभी छोड़ना नहीं चाहिए. उसे पूरा करने में लगन से मेहनत की जाए तो एक दिन वह जरूर पूरा होता है. ऐसा ही कुछ सदपुरा गांव के बुजुर्ग कूड़े राम के साथ हुआ. उनकी इच्छा थी कि जब वो सरकारी नौकरी से रिटायर हों, तब वह अपने घर हेलिकॉप्टर में जाए.

रिटायरमेंट के दिन सरकारी कर्मचारी ने की हेलिकॉप्टर की सवारी

बचपन का सपना किया पूरा

मंगलवार को जब वह स्कूल से रिटायर हुए तो हेलिकॉप्टर में बैठकर अपने घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हेलिकॉप्टर से गांव के चक्कर भी लगाए. हेलिकॉप्टर से उतरते ही कूड़े राम ने कहा कि आज मेरी तमन्ना पूरी हो गई. बचपन से हेलिकॉप्टर में बैठने का मेरा सपना था. नौकरी के दौरान तो यह संभव नहीं हो पाया, लेकिन रिटायरमेंट पर पूरा हो गया.

1979 में कूड़े राम को हरियाणा शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी मिली थी. इनकी पहली पोस्टिंग नीमका गांव स्थित सरकारी स्कूल में हुई. तब से वह इसी स्कूल में सेवारत थे. 60 साल की उम्र में उनकी रिटायरमेंट हुई. कूड़े राम के परिवार में पत्नी रामवती के अलावा 3 बेटे और एक बेटी हैं. चारों संतानें शादीशुदा हैं.

लगा गांव में कोई नेता आया

जब वो हेलिकॉप्टर से गांव में पहुंचे तो पहले तो सबको लगा कि कोई नेता आया है. हेलिकॉप्टर में घूमने का पूरा खर्चा लगभग सवा तीन लाख रुपये आया. कूड़े राम ने इसका किराया चुकाने के लिए कर्ज भी लिया. कूड़े राम ने खुद तो हेलीकॉप्टर की सवारी की है, साथ ही साथ अपने पूरे परिवार को भी हेलिकॉप्टर में घुमाया और इसी के साथ 60 साल की उम्र में अपना सपना भी पूरा किया.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कहते हैं कि सपने देखना कभी छोड़ना नहीं चाहिए. उसे पूरा करने में लगन से मेहनत की जाए तो एक दिन वह जरूर पूरा होता है. ऐसा ही कुछ सदपुरा गांव के बुजुर्ग कूड़े राम के साथ हुआ. उनकी इच्छा थी कि जब वो सरकारी नौकरी से रिटायर हों, तब वह अपने घर हेलिकॉप्टर में जाए.

रिटायरमेंट के दिन सरकारी कर्मचारी ने की हेलिकॉप्टर की सवारी

बचपन का सपना किया पूरा

मंगलवार को जब वह स्कूल से रिटायर हुए तो हेलिकॉप्टर में बैठकर अपने घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हेलिकॉप्टर से गांव के चक्कर भी लगाए. हेलिकॉप्टर से उतरते ही कूड़े राम ने कहा कि आज मेरी तमन्ना पूरी हो गई. बचपन से हेलिकॉप्टर में बैठने का मेरा सपना था. नौकरी के दौरान तो यह संभव नहीं हो पाया, लेकिन रिटायरमेंट पर पूरा हो गया.

1979 में कूड़े राम को हरियाणा शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी मिली थी. इनकी पहली पोस्टिंग नीमका गांव स्थित सरकारी स्कूल में हुई. तब से वह इसी स्कूल में सेवारत थे. 60 साल की उम्र में उनकी रिटायरमेंट हुई. कूड़े राम के परिवार में पत्नी रामवती के अलावा 3 बेटे और एक बेटी हैं. चारों संतानें शादीशुदा हैं.

लगा गांव में कोई नेता आया

जब वो हेलिकॉप्टर से गांव में पहुंचे तो पहले तो सबको लगा कि कोई नेता आया है. हेलिकॉप्टर में घूमने का पूरा खर्चा लगभग सवा तीन लाख रुपये आया. कूड़े राम ने इसका किराया चुकाने के लिए कर्ज भी लिया. कूड़े राम ने खुद तो हेलीकॉप्टर की सवारी की है, साथ ही साथ अपने पूरे परिवार को भी हेलिकॉप्टर में घुमाया और इसी के साथ 60 साल की उम्र में अपना सपना भी पूरा किया.

Intro:एंकर- फरीदाबाद में चतुर्थ श्रेणी के व्यक्ति कूड़े राम ने रिटायरमेंट के दिन हेलीकॉप्टर की सवारी करी। कूड़े राम का सपना था कि वह 1 दिन हेलीकॉप्टर पर जरूर बैठे। कूड़े राम ने खुद तो हेलीकॉप्टर की सवारी की है, साथ ही साथ अपने पूरे परिवार को भी हेलीकॉप्टर में घुमाया। हेलिकॉप्टर में घूमने का पूरा खर्चा लगभग सवा तीन लाख रुपए आया। जिसके लिए कूड़े राम ने अपने रिश्तेदारों से उधार लियाBody:Vo1- कहते हैं कि सपने देखना कभी छोड़ना नहीं चाहिए। उसे पूरा करने में लगन और मेहनत की जाए तो एक दिन वह जरूर पूरा होता है। ऐसा ही कुछ सदपुरा गाँव के बुजुर्ग कूड़ेराम के साथ हुआ। उनकी इच्छा थी कि जब वो सरकारी नौकरी से रिटायर हो, तब वह अपने घर हेलिकॉप्टर में जाए। मंगलवार को जब वह स्कूल से रिटायर हुए तो चॉपर में बैठकर अपने घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हवा में उड़कर गांव के चक्कर भी लगाए। 1979 में कूडेराम को हरियाणा शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी मिली। इनकी पहली पोस्टिंग नीमका गांव स्थित सरकारी स्कूल में हुई। तब से वह इसी स्कूल में सेवरत थे। 60 साल की उम्र में उनकी रिटायरमेंट हो गई। कूड़ेराम के परिवार में पत्नी रामवती के अलावा 3 बेटे और एक बेटी हैं। चारों संतान शादीशुदा हैं। अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए नीमका से सदपुरा गांव तक के लिए साढ़े 3 लाख रुपये में हेलिकॉप्टर बुक। दोनों गांवों की दूरी महज 2 किलोमीटर है। परिवार के लोगों ने भी बारी- बारी से हेलीकॉप्टर की सवारी करी।


बाइट- कूड़े राम, रिटायर कर्मचारी,
Conclusion:फरीदाबाद में चतुर्थ श्रेणी के व्यक्ति कूड़े राम ने रिटायरमेंट के दिन हेलीकॉप्टर की सवारी करी। कूड़े राम का सपना था कि वह 1 दिन हेलीकॉप्टर पर जरूर बैठे। कूड़े राम ने खुद तो हेलीकॉप्टर की सवारी की है, साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.