नई दिल्ली/करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लड़ेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बार फिर करनाल विधासभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया मौजूद रहे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले एक जनसभा का आयोजन भी किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
सीएम नामांकन से पहले हुई जनसभा
नामांकन से पहले सीएम खट्टर रेलवे रोड अग्रवाल धर्मशाला में हवन यज्ञ किया, फिर सेक्टर-12 हुडा ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे और उन्होंने भी जनता को संबोधित किया. बता दें कि आज ही करनाल सहित चारों विधानसभाओं में सभी प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन भरेंगे.
-
Karnal: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar files nomination from Karnal Assembly constituency. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath also present. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/V9tLBpl0PP
— ANI (@ANI) October 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Karnal: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar files nomination from Karnal Assembly constituency. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath also present. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/V9tLBpl0PP
— ANI (@ANI) October 1, 2019Karnal: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar files nomination from Karnal Assembly constituency. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath also present. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/V9tLBpl0PP
— ANI (@ANI) October 1, 2019
बीजेपी की पहली सूची में 78 नामों का ऐलान
गौरतलब है कि बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने 78 नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 38 सिटिंग विधायकों को टिकट दी है. वहीं 7 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. जिनमें दो मंत्री भी शामिल हैं. फरीदाबाद विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह का टिकट काट दिया है. विपुल गोयल की जगह पर नरेंद्र गुप्ता को टिकट मिला है, वहीं राव नरबीर की जगह बादशाहपुर से प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया है.