ETV Bharat / city

फरीदाबाद: लॉकडाउन के कारण काम हुआ था बंद, युवक ने की आत्महत्या - delhi ncr news

लॉकडाउन के चलते काम धंधा चौपट होने से परेशान एक व्यक्ति ने फरीदाबाद में नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक दिल्ली के मीठापुर का रहने वाला था, लेकिन उसकी डेड बॉडी फरीदाबाद में निकाली गई.

man suicide in faridabad due to loss in business during lockdown
युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 6:22 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: लॉकडाउन के चलते पैदा हुई बेरोजगारी ने एक और जान ले ली. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते पिछले तीन महीने से बेरोजगार होने के कारण एक शख्स ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक 28 वर्षीय रुपेश तिवारी मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था और फिलहाल दिल्ली के मीठापुर में अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक की डेढ़ साल और तीन साल की दो बच्चियां हैं.

व्यक्ति ने की आत्महत्या

नहर में कूदकर जान दे दी

परिजनों ने बताया कि रुपेश दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के पास कपड़े और खाने की रेहड़ी लगाता था, लेकिन लॉकडाउन होने के बाद से उसका काम चौपट हो गया. उसके सिर पर कई लाख रुपये का कर्जा भी था, जिसके चलते वह कर्ज लौटाने में और घर चलाने में असफल रहा, जिससे परेशान होकर उसने नहर में कूदकर जान दे दी.

मृतक के परिजनों के मुताबिक रुपेश ने मरने से पहले पड़ोसी को फोन कर नहर में कूदने की बात कही थी, जिसकी जानकारी पड़ोसी ने परिवार वालों को दी, लेकिन जब तक परिवार वाले मौके पर पहुंचते तब तक वह नहर में कूद चुका था.

मृतक का शव रविवार को फरीदाबाद में नहर से निकाला गया. जांच अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि बेरोजगारी से परेशान आकर शख्स ने नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. ये आत्महत्या का मामला है. इसमें धारा 174 के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: लॉकडाउन के चलते पैदा हुई बेरोजगारी ने एक और जान ले ली. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते पिछले तीन महीने से बेरोजगार होने के कारण एक शख्स ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक 28 वर्षीय रुपेश तिवारी मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था और फिलहाल दिल्ली के मीठापुर में अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक की डेढ़ साल और तीन साल की दो बच्चियां हैं.

व्यक्ति ने की आत्महत्या

नहर में कूदकर जान दे दी

परिजनों ने बताया कि रुपेश दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के पास कपड़े और खाने की रेहड़ी लगाता था, लेकिन लॉकडाउन होने के बाद से उसका काम चौपट हो गया. उसके सिर पर कई लाख रुपये का कर्जा भी था, जिसके चलते वह कर्ज लौटाने में और घर चलाने में असफल रहा, जिससे परेशान होकर उसने नहर में कूदकर जान दे दी.

मृतक के परिजनों के मुताबिक रुपेश ने मरने से पहले पड़ोसी को फोन कर नहर में कूदने की बात कही थी, जिसकी जानकारी पड़ोसी ने परिवार वालों को दी, लेकिन जब तक परिवार वाले मौके पर पहुंचते तब तक वह नहर में कूद चुका था.

मृतक का शव रविवार को फरीदाबाद में नहर से निकाला गया. जांच अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि बेरोजगारी से परेशान आकर शख्स ने नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. ये आत्महत्या का मामला है. इसमें धारा 174 के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.