ETV Bharat / city

मैंने तो कभी टिकट की मांग नहीं की, पार्टी ने दी तो मैं खुश हूं: भड़ाना

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 3:22 AM IST

अवतार भड़ाना का कहना है, ''मैंने कभी टिकट की मांग नहीं की. बस इतना चाहता था कि पार्टी जीतने वाले उम्मीदवार  को टिकट दे. ललित नागर को टिकट मिलने पर भी खुश था, लेकिन अब पार्टी ने मुझे मैदान में उतारा है तो मैं अब भी खुश हूं.''

मैंने तो कभी टिकट की मांग नहीं की, पार्टी ने दी तो मैं खुश हूं: भड़ाना

नई दिल्ली/फरीदाबाद: लोकसभा से फेरबदल के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार बने पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद अवतार भडाना ने ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए कहा कि वो कभी टिकट की लाइन में नहीं थे.

मैंने तो कभी टिकट की मांग नहीं की, पार्टी ने दी तो मैं खुश हूं: भड़ाना

अवतार भड़ाना का कहना है कि मैंने कभी टिकट की मांग नहीं की. वो बस इतना चाहते थे कि पार्टी जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दे. उन्होंने कहा कि ललित नागर को टिकट मिलने पर भी वो खुश थे, लेकिन अब पार्टी ने उनको मैदान में उतारा है तो वो अब भी खुश है.

कांग्रेस की फूट पर भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद और प्रदेश में कोई फूट नहीं है. जबकि भड़ाना के इस नामांकन में विधायक ललित नागर, महेन्द्र प्रताप, विधायक करण दलाल समेत कई नेताओं ने दूरी बनाई रखी.

प्रियंका गांधी से नजदीकियों से टिकट मिलने के सवाल पर भड़ाना ने कहा कि वो पिछले 20 दिनों से हाईकमान से नहीं मिले हैं. प्र‌ियंका, राहुल गांधी का परिवार उनके परिवार जैसा ही है. उनके साथ पारिवारिक रिश्ते हैं.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: लोकसभा से फेरबदल के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार बने पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद अवतार भडाना ने ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए कहा कि वो कभी टिकट की लाइन में नहीं थे.

मैंने तो कभी टिकट की मांग नहीं की, पार्टी ने दी तो मैं खुश हूं: भड़ाना

अवतार भड़ाना का कहना है कि मैंने कभी टिकट की मांग नहीं की. वो बस इतना चाहते थे कि पार्टी जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दे. उन्होंने कहा कि ललित नागर को टिकट मिलने पर भी वो खुश थे, लेकिन अब पार्टी ने उनको मैदान में उतारा है तो वो अब भी खुश है.

कांग्रेस की फूट पर भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद और प्रदेश में कोई फूट नहीं है. जबकि भड़ाना के इस नामांकन में विधायक ललित नागर, महेन्द्र प्रताप, विधायक करण दलाल समेत कई नेताओं ने दूरी बनाई रखी.

प्रियंका गांधी से नजदीकियों से टिकट मिलने के सवाल पर भड़ाना ने कहा कि वो पिछले 20 दिनों से हाईकमान से नहीं मिले हैं. प्र‌ियंका, राहुल गांधी का परिवार उनके परिवार जैसा ही है. उनके साथ पारिवारिक रिश्ते हैं.

22_4_FBD_AVTAAR SINGH BHADANA ONE TO ONE_

Download link 
https://we.tl/t-JPqhWgkUQX  


फरीदाबाद से इनेलो उम्मीदवार महेन्द्र सिंह चौहान ने अपना नामांकल भरा। ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता भाजपा और कांग्रेस के शासन को देख  चुकी है और इस बात इनेलों विजयी होगी। हांलाकि इस लोकसभा सीट पर आज तक इनेलों प्रत्याशी कभी जीत नही पाया है।   
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.