ETV Bharat / city

पलवल: गांधी सेवा आश्रम में घूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती - पलवल खबर

2 अक्टूबर 1938 को नेता जी सुभास चंद्र बोस द्वारा पलवल में गांधी सेवा आश्रम का शिलान्यास किया था. इस आश्रम में हर साल गांधी जयंती बड़े ही घूमधाम से मनाई जाती है. रॉलेट एक्ट के विरोध के चलते 10 अप्रैल 1919 को गांधी जी की गिरफ्तारी पलवल रेलवे स्टेशन से हुई थी.

mahatma gandhi history is related to palwal district
घूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: पूरे देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, लेकिन हरियाणा के पलवल जिले के लोगों में गांधी जयंती को लेकर एक एलग ही उत्साह है. यहां के लोगों के दिलों में गांधी जी को लेकर अलग ही उत्साह होना जायज भी है, क्योंकि पलवल जिले से गांधी जी का विशेष महत्व है.

घूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

पलवल रेलवे स्टेशन से हुई थी गांधी जी की गिरफ्तारी

दरअसल पलवल रेलवे स्टेशन से महात्मा गांधी का इतिहास जुड़ा है. 10 अप्रैल 1919 को रॉलेट एक्ट के विरोध में होने वाले सम्मेलन में जलियांवाला बाग अमृतसर जाते समय गांधी जी रेल के जरिए पलवल से होते हुए पंजाब जा रहे थे. दिल्ली प्रवेश न करने के आदेश के चलते उन्हें पलवल रेलवे स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने किया था गांधी सेवा आश्रम का शिलान्यास

गांधी जी की यादों को संजोने के लिए पलवल में गांधी सेवा आश्रम बनाया गया. इस आश्रम का शिलान्यास 2 अक्टूबर 1938 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा किया गया था. महात्मा गांधी की याद में पलवल रेलवे स्टेशन पर उनका एक स्मारक भी बनाया गया है. गांधी सेवा आश्रम में गांधी जी की याद में एक म्यूजियम भी बनाया गया है जो गांधी जी के पूरे जीवन को संजोय हुए है, जिसमें गांधी जी की दुर्लभ तस्वीरें लगाई गई हैं.

गांधी सेवा आश्रम की देखरेख करने वाले ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि यहां हर साल गांधी जयंती के मौकों पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा 10 अप्रैल और 15 अगस्त के मौकों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते ये मुमकिन नहीं हो पाया और इसलिए कार्यक्रमों को सीमित रखा गया है.

गांधी सेवा ट्रस्ट आश्रम के सदस्यों का मानना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है और देश की जनता को गांधी जी के विचारों को अपनाना चाहिए. उनका कहना है कि गांधी आश्रम से आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया जाता है.

नई दिल्ली/पलवल: पूरे देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, लेकिन हरियाणा के पलवल जिले के लोगों में गांधी जयंती को लेकर एक एलग ही उत्साह है. यहां के लोगों के दिलों में गांधी जी को लेकर अलग ही उत्साह होना जायज भी है, क्योंकि पलवल जिले से गांधी जी का विशेष महत्व है.

घूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

पलवल रेलवे स्टेशन से हुई थी गांधी जी की गिरफ्तारी

दरअसल पलवल रेलवे स्टेशन से महात्मा गांधी का इतिहास जुड़ा है. 10 अप्रैल 1919 को रॉलेट एक्ट के विरोध में होने वाले सम्मेलन में जलियांवाला बाग अमृतसर जाते समय गांधी जी रेल के जरिए पलवल से होते हुए पंजाब जा रहे थे. दिल्ली प्रवेश न करने के आदेश के चलते उन्हें पलवल रेलवे स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने किया था गांधी सेवा आश्रम का शिलान्यास

गांधी जी की यादों को संजोने के लिए पलवल में गांधी सेवा आश्रम बनाया गया. इस आश्रम का शिलान्यास 2 अक्टूबर 1938 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा किया गया था. महात्मा गांधी की याद में पलवल रेलवे स्टेशन पर उनका एक स्मारक भी बनाया गया है. गांधी सेवा आश्रम में गांधी जी की याद में एक म्यूजियम भी बनाया गया है जो गांधी जी के पूरे जीवन को संजोय हुए है, जिसमें गांधी जी की दुर्लभ तस्वीरें लगाई गई हैं.

गांधी सेवा आश्रम की देखरेख करने वाले ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि यहां हर साल गांधी जयंती के मौकों पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा 10 अप्रैल और 15 अगस्त के मौकों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते ये मुमकिन नहीं हो पाया और इसलिए कार्यक्रमों को सीमित रखा गया है.

गांधी सेवा ट्रस्ट आश्रम के सदस्यों का मानना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है और देश की जनता को गांधी जी के विचारों को अपनाना चाहिए. उनका कहना है कि गांधी आश्रम से आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.