नई दिल्ली/पलवल: जिले में गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिरों में बम बम भोले के नारे गूंजे. शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया. चारों तरफ बम बम भोले के नारों की गूंज सुनाई दी. मंदिर के महंत का कहना कि आज भगवान शिव की जो व्यक्ति अराधना करता है उन सभी की मनोकामना पूर्ण होती है.
ये भी पढें: पलवल: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों में सुबह से ही लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
महंत पंडित राधे मोहन ने बताया कि आज महाशिवरात्रि है और आज ही के दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था और आज सभी जगह शिव मंदिरों में लोगों का जनसैलाब उमड़ा. शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया. आज के दिन जो भी श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है उन सभी की मनोकामना पूर्ण होती हैं.
ये भी पढें: महाशिवरात्री पर जानिए 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में, जिनमें खुद विराजमान हैं भोले
उन्होंने कहा कि आज के दिन का विशेष महत्व है और जगह-जगह पर भगवान शिव की बारात निकाली गई. यहां पर भी भगवान शिव की पालकी निकाली जाएगी और रात्रि को भगवान शिव का जागरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से मंदिरों में जनसैलाब उमड़ा. इससे पता लगता है कि लोगों की भगवान शिव के प्रति किस तरह की भावना है. देवों के देव महादेव ही इस सृष्टि रखवाले के और दीन दुखियों के सहायक हैं.