नई दिल्ली/पलवल: जिले के हसनपुर गांव में टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं इस दौरान प्रशासन द्वारा किसानों को हिदायतें दी गई की वो शोर-शराबा करें. जिसके बाद किसानों ने शोर-शराबा कर टिड्डी दल को भागा दिया. बताया जा रहा है कि हसनपुर गांव में टिड्डी दल काफी ऊंचाई पर था. जिसके चलते खंड में नुकसान कम होने की संभावना जताई जा रही है.
टिड्डी दल के बचाव दल में जुटे नायब तहसीलदार मोहमद इब्राहिम ने बताया कि जिला प्रशासन और किसान टिड्डी दल को लेकर अलर्ट पर थे. जिसके चलते हसनपुर गांव के खेतों में नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि टिड्डी दल हसनपुर से निकल होडल की तरफ चला गया.
वहीं जटोली गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने सरकार की हिदायतों का पालन कर शोर- शराबे के साथ टीड्डी दल को भगाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि टिड्डी दल से अभी तक उनके गांव में फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले से ही कर रखी हैं. लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को अपनी फसल के नुकसान की चिंता सता रही है.