ETV Bharat / city

रेवाड़ी के बाद झज्जर पहुंचा टिड्डी दल, थाली बजाकर भगा रहे किसान - झज्जर टिड्डी दल हमला

रेवाड़ी के बाद टिड्डी दल झज्जर पहुंच गया है. जहां किसान खेतों से थाली और ताली बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

टिड्डी दल
टिड्डी दल
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 12:39 PM IST

नई दिल्ली/झज्जर: एक बार फिर हरियाणा में टिड्डी दल प्रवेश कर चुका है. ये टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है. करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लंबा ये टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है.

रेवाड़ी के बाद झज्जर पहुंचा टिड्डी दल

टिड्डी दल के पहुंचे की सूचना से किसानों में अफरा-तफरी का माहौल है. टिड्डियों को भगाने के लिए और अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान खुद खेतों में उतर आए हैं. किसान थाली और ताली बजाकर टिड्डी दल को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके कई उपकरणों के शोर से भी टिड्डी दल को भगाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं सूचना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है. अधिकारियों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए ग्रामीणों की मदद से मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. बता दें कि झज्जर के सुबाना, नेयोला और तुम बाहेड़ी गांव में इस वक्त किसान टिड्डी दल को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि 10 किमी. लंबे और 6 किमी. चौड़े क्षेत्र में फैले टिड्डी दल ने 5 घंटे तक नारनौल-रेवाड़ी के 30 से ज्यादा गांवों में 1 हजार एकड़ से अधिक फसल को नुकसान पहुंचाया. विशेषज्ञों के मुताबिक टिड्‌डी दल पाकिस्तान से आया है.

  • *सावधान*

    टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली साइड से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है। करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लम्बा या टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है।

    अभी टिड्डी दल सुबाना गांव की ओर खेतों के ऊपर से गुजर रहा है। pic.twitter.com/m23aFwxdln

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि राजस्थान में कहर बरपाने के बाद टिड्‌डी दल सबसे पहले महेंद्रगढ़ के नारनौल पहुंचा, जहां करीब 4 घंटे आसमान में मंडराने के बाद ये देर शाम रेवाड़ी पहुंचा. जिसके बाद अब टिड्डी दल झज्जर के कई गांव में पहुंच चुका है. जहां से इन्हें भगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने टिड्डी दल के हमले को लेकर ट्वीट किया है.

नई दिल्ली/झज्जर: एक बार फिर हरियाणा में टिड्डी दल प्रवेश कर चुका है. ये टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है. करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लंबा ये टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है.

रेवाड़ी के बाद झज्जर पहुंचा टिड्डी दल

टिड्डी दल के पहुंचे की सूचना से किसानों में अफरा-तफरी का माहौल है. टिड्डियों को भगाने के लिए और अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान खुद खेतों में उतर आए हैं. किसान थाली और ताली बजाकर टिड्डी दल को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके कई उपकरणों के शोर से भी टिड्डी दल को भगाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं सूचना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है. अधिकारियों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए ग्रामीणों की मदद से मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. बता दें कि झज्जर के सुबाना, नेयोला और तुम बाहेड़ी गांव में इस वक्त किसान टिड्डी दल को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि 10 किमी. लंबे और 6 किमी. चौड़े क्षेत्र में फैले टिड्डी दल ने 5 घंटे तक नारनौल-रेवाड़ी के 30 से ज्यादा गांवों में 1 हजार एकड़ से अधिक फसल को नुकसान पहुंचाया. विशेषज्ञों के मुताबिक टिड्‌डी दल पाकिस्तान से आया है.

  • *सावधान*

    टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली साइड से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है। करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लम्बा या टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है।

    अभी टिड्डी दल सुबाना गांव की ओर खेतों के ऊपर से गुजर रहा है। pic.twitter.com/m23aFwxdln

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि राजस्थान में कहर बरपाने के बाद टिड्‌डी दल सबसे पहले महेंद्रगढ़ के नारनौल पहुंचा, जहां करीब 4 घंटे आसमान में मंडराने के बाद ये देर शाम रेवाड़ी पहुंचा. जिसके बाद अब टिड्डी दल झज्जर के कई गांव में पहुंच चुका है. जहां से इन्हें भगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने टिड्डी दल के हमले को लेकर ट्वीट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.