ETV Bharat / city

एक जून तक धान पर पाबंदी का फैसला वापस नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन: भूपेन्द्र हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा

ईटीवी भारत हरियाणा के 'डिजिटल चैट' कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के मौजूदा हालात पर खास बातचीत की. धान की रोपाई पर भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार को 1 जून तक का अल्टीमेटम दिया और आंदोलन की चेतावनी दी.

leader of opposition Bhupinder singh hooda discussion with etv bharat haryana
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत से की बात
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:45 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम डिजिटल चैट में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार की 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना का विरोध किया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि धान की पाबंदी के खिलाफ वो किसानों के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक जून तक अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो लॉकडाउन खुलते ही प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.

भूपेन्द्र हुड्डा ने ईटीवी भारत से की बात

कांग्रेस किसानोंं के साथ- भूपेंद्र हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों से बेझिझक धान बोने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसान के हित में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. सरकार को नसीहत देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को अपनी जिद्द छोड़कर किसान की हालत को गंभीरता से समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को किसान और भूजल दोनों को बचाने के लिए जागरूकता और परियोजनाओं पर जोर देना चाहिए.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया जाएगा. ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम डिजिटल चैट में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि वो कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद समेत धान पाबंदी वाले तमाम इलाकों के किसानों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सरकार अपनी जिद पर अड़ी है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसान की हालत को गंभीरता से समझना चाहिए. महामारी के दौर में खेती और किसान के साथ नए-नए प्रयोग करने के बजाय उन्हें राहत देनी चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोई भी किसान सरकार की थोपी गई शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्हें बेझिझक होकर धान की बुआई करनी चाहिए. किसान के हर संघर्ष में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.

किसानों की फसल को MSP पर खरीदे सरकार- हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का कोई अधिकार नहीं बनता कि वो किसान की बोई गई फसल को एमएसपी पर खरीदने से इंकार कर दे. अगर सरकार ऐसा करती है तो हम निश्चित तौर पर इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हमें किसान और भूजल दोनों की चिंता है. इसलिए हम लगातार सरकार को सुझाव दे रहे हैं कि कैसे किसान और भूजल दोनों को बचाया जा सकता है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को भी भूजल संरक्षण की योजनाओं के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए. सरकार को डीएसआर पद्धति और हाईब्रिड बीजों से धान की खेती को बढ़ावा देना चाहिए. इससे कम वक्त और कम पानी में धान की अच्छी फसल ली जा सकती है. कांग्रेस कार्यकाल के दौरान भी सरकार के सामने भूजल की चुनौती थी, लेकिन उस वक्त सरकार ने किसानों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई थी.

पानी बचाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करे सरकार- हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त हमने दादूपुर नलवी, हांसी बुटाना नहर परियोजना चलाने, राखसी नदी, खंड नाला को पुनर्जीवित करने, सिरसा में ओटू, मेवात में कोटला झील बनवाने, इजराइली ड्रिप सिस्टम से सिंचाई को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए थे. ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए फव्वारा सेट के 12 से 22 हजार तक और पाइप लाइन के लिए 60 हजार किसानों को अनुदान दिया जाता था. अब बीजेपी सरकार ने उसे भी लगभग बंद कर दिया.

पूर्व सीएम ने कहा कि हमने किसानों को ज्यादा पानी लेने वाले साठी धान को ना बोने के लिए किसानों को प्रेरित किया. दूसरे धान की किस्म के ऊंचे रेट दिए. इस वजह से आज कोई किसान साठी धान नहीं बोता. सरकार को नई-नई परियोजनाओं, जागरुकता और प्रोत्साहन पर काम करना होगा, तभी किसान और भूजल दोनों को बचाया जा सकेगा.

कोरोना संकट पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के लोगों ने अपने आप को अनुशासित रखा. गांवों में ना तो लोग ताश खेलते दिखाई दिए और ना ही हुक्का पीते. जिसकी वजह से हरियाणा में कोरोना को लेकर उतने बुरे हालात नहीं है.

नई दिल्ली/चंडीगढ़: ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम डिजिटल चैट में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार की 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना का विरोध किया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि धान की पाबंदी के खिलाफ वो किसानों के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक जून तक अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो लॉकडाउन खुलते ही प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.

भूपेन्द्र हुड्डा ने ईटीवी भारत से की बात

कांग्रेस किसानोंं के साथ- भूपेंद्र हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों से बेझिझक धान बोने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसान के हित में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. सरकार को नसीहत देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को अपनी जिद्द छोड़कर किसान की हालत को गंभीरता से समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को किसान और भूजल दोनों को बचाने के लिए जागरूकता और परियोजनाओं पर जोर देना चाहिए.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया जाएगा. ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम डिजिटल चैट में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि वो कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद समेत धान पाबंदी वाले तमाम इलाकों के किसानों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सरकार अपनी जिद पर अड़ी है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसान की हालत को गंभीरता से समझना चाहिए. महामारी के दौर में खेती और किसान के साथ नए-नए प्रयोग करने के बजाय उन्हें राहत देनी चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोई भी किसान सरकार की थोपी गई शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्हें बेझिझक होकर धान की बुआई करनी चाहिए. किसान के हर संघर्ष में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.

किसानों की फसल को MSP पर खरीदे सरकार- हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का कोई अधिकार नहीं बनता कि वो किसान की बोई गई फसल को एमएसपी पर खरीदने से इंकार कर दे. अगर सरकार ऐसा करती है तो हम निश्चित तौर पर इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हमें किसान और भूजल दोनों की चिंता है. इसलिए हम लगातार सरकार को सुझाव दे रहे हैं कि कैसे किसान और भूजल दोनों को बचाया जा सकता है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को भी भूजल संरक्षण की योजनाओं के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए. सरकार को डीएसआर पद्धति और हाईब्रिड बीजों से धान की खेती को बढ़ावा देना चाहिए. इससे कम वक्त और कम पानी में धान की अच्छी फसल ली जा सकती है. कांग्रेस कार्यकाल के दौरान भी सरकार के सामने भूजल की चुनौती थी, लेकिन उस वक्त सरकार ने किसानों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई थी.

पानी बचाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करे सरकार- हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त हमने दादूपुर नलवी, हांसी बुटाना नहर परियोजना चलाने, राखसी नदी, खंड नाला को पुनर्जीवित करने, सिरसा में ओटू, मेवात में कोटला झील बनवाने, इजराइली ड्रिप सिस्टम से सिंचाई को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए थे. ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए फव्वारा सेट के 12 से 22 हजार तक और पाइप लाइन के लिए 60 हजार किसानों को अनुदान दिया जाता था. अब बीजेपी सरकार ने उसे भी लगभग बंद कर दिया.

पूर्व सीएम ने कहा कि हमने किसानों को ज्यादा पानी लेने वाले साठी धान को ना बोने के लिए किसानों को प्रेरित किया. दूसरे धान की किस्म के ऊंचे रेट दिए. इस वजह से आज कोई किसान साठी धान नहीं बोता. सरकार को नई-नई परियोजनाओं, जागरुकता और प्रोत्साहन पर काम करना होगा, तभी किसान और भूजल दोनों को बचाया जा सकेगा.

कोरोना संकट पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के लोगों ने अपने आप को अनुशासित रखा. गांवों में ना तो लोग ताश खेलते दिखाई दिए और ना ही हुक्का पीते. जिसकी वजह से हरियाणा में कोरोना को लेकर उतने बुरे हालात नहीं है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.