फरीदाबाद: गांव मोहना में तीन कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में ये फैसला लिया गया कि 21 तारीख को फरीदाबाद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को नहीं आने दिया जाएगा और उनका विरोध किया जाएगा.
किसान नेता साफ तौर पर कह रहे हैं कि जेजेपी पार्टी ने किसान बिल के मुद्दे पर किसानों का साथ नहीं दिया है, इसीलिए वो फरीदाबाद में किसी भी कीमत पर दुष्यंत चौटाला को नहीं आने देंगे.
ये भी पढे़ं- सिरसा में बोले किसान नेता, 'कोरोना वैक्सीन की आड़ लेकर अब बीजेपी नेता कर रहे हैं कार्यक्रम'
किसानों ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों का विरोध जारी है. हम पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं. सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे. किसानों ने कहा कि ये आंदोलन तब तक चलेता रहेगा जब तक कानूनों को केंद्र सरकार रद्द नहीं करती. किसानों ने ये भी कहा कि वो बीजेपी-जेजेपी नेताओं का विरोध करते रहेंगे.