नई दिल्ली/फरीदाबाद: एक करोड़ रुपये की रिश्वत कांड मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मामले में मुख्य आरोपी जो कि खेड़की दौला थाना प्रभारी आरोपी विशाल है, उसके सहयोगियों की तरफ से राजीनामे के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
बता दें कि इस मामले में हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने अभी तक बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. इस मामले में थाना प्रभारी विशाल सहित नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में अभी सिर्फ हेड कॉन्स्टेबल अमित को ही गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला?
दिल्ली के रहने वाले नवीन ने हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो में शिकायत दी कि वो गुरुग्राम में एक कॉल सेंटर चलाता है और वो उसी कॉल सेंटर के जरिए विदेशों में अपने प्रोडक्ट भेजता है. नवीन ने आगे बताया कि उसके ही जानकार के साथ उसका एक करोड़ बीस लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था.
आरोप है कि जब नवीन उस विवाद को सुलझाने के लिए गुरुग्राम पहुंचा तो खेड़की दौला प्रभारी विशाल और उसके साथ आठ पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसके ड्राइवर और उसको वहां से उठा लिया और थाने में ले जाकर मारपीट की.
57 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी को छोड़ा
पीड़ित का आरोप है कि उन्हें 2 दिनों तक किसी फार्म हाउस पर रखा गया. वहां पर मारपीट कर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे केस में फंसाने की धमकी दी गई. शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिसकर्मी विशाल की तरफ से एक करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की गई. नवीन ने एक करोड़ में से 57 लाख रुपये विशाल को दे दिए तब जबकर उन्होंने नवीन और उसके ड्राइवर को छोड़ा.
पीड़ित को बाकी पैसों के लिए परेशान करने लगा था आरोपी
नवीन ने पुलिस पर बिना किसी शिकायत और वारंट के 3 दिनों तक हिरासत में रखने और उसके साथ मारपीट करने की शिकायत दी है. नवीन ने आरोप लगाया है कि 57 लाख देने के बाद भी हेड कांस्टेबल अमित बार-बार उसे फोन कर बाकी पैसे देने की मांग करता रहा.
बाद में परेशान होकर नवीन ने पूरे मामले की सूचना हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो को दी. जिसके बाद टीम गठित करके नवीन को पांच लाख रुपये के साथ हेड कांस्टेबल को देने के लिए भेजा गया. वहीं पर हेड कॉन्स्टेबल अमित को गिरफ्तार किया गया.
9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हेड कॉन्स्टेबल अमित की गिरफ्तारी के बाद से ही थाना प्रभारी विशाल और उसके अन्य सहयोगी थाने से फरार हो गए. विजिलेंस की टीम अभी भी आरोपी पुलिसकर्मियों की तलाश कर रही है. इस रिश्वत कांड में 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या बड़े अधिकारी भी हैं इस खेल में ?
अब सवाल ये उठता है कि क्या अकेला विशाल इतनी बड़ी रकम को हड़प गया या फिर पुलिस के उच्चाधिकारियों तक इस रकम को पहुंचाया गया है, क्योंकि इतने बड़े मामले को सिर्फ एक पुलिसकर्मी द्वारा संभाला संदेह पैदा करता है. विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में उच्च अधिकारियों की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है.