नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के हिसार में अपने जन्म स्थान सिवनी गांव से मेक इंडिया नंबर वन कैंपेन की शुरुआत की (Kejriwal Make India number one campaign). इसकी शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे देश की यात्रा कर लोगों को इस कैंपेन से जोड़ेंगे. पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ( BJP National General Secretary Dushyant Gautam) से बातचीत की. उन्हाेंने बीजेपी का स्टैंड रखते हुए कहा कि भारत नंबर एक बनने की ओर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व आगे बढ़ चुका है. आज पूरा विश्व भारत को प्रणाम कर रहा है.
दुष्यंत गौतम ने अरविंद केजरीवाल काे झूठा और मक्कार (Dushyant Gautam attacks Kejriwal) बताते हुए कहा कि मेक इंडिया नंबर वन कार्यक्रम से अपना प्रोपेगेंडा साध रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जो कहते हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन इन्होंने खुद केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना और अन्य योजनाओं को आज तक राजधानी दिल्ली में लागू नहीं किया है. दिल्ली के लोगों की कमाई से जो जीएसटी का टैक्स लिया जाता है उस पैसे से अरविंद केजरीवाल विज्ञापन दे रहे हैं.
शिक्षा की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल यह बताएं कि आज तक उन्होंने दिल्ली में कितने नए स्कूल और कॉलेज बनाकर जनता को दिए हैं. अरविंद केजरीवाल गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अभी-अभी अपनी जमानत जब्त कराकर आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उन्होंने कोरोना महामारी के समय 80 करोड़ लोगों को फ्री में भोजन उपलब्ध कराया. साथ ही सभी देशवासियों को निशुल्क वैक्सीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई.
इसे भी पढ़ेंः सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, सरकारी स्कूलों को लेकर कही ये बात
स्कूलों को बेहतर बनाए जाने के अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी नेता ने कहा कि राजधानी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था हम सब देख रहे हैं. एक नया स्कूल नहीं बना, एक नया कॉलेज नहीं बना, स्कूलों में कमरे बनाने के नाम पर बड़े स्तर का भ्रष्टाचार हुआ है. स्कूल के कमरे बनाने में हुए भ्रष्टाचार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल में जो शौचालय बनाए गए हैं, उन सभी शौचालयों को भी कमरों में काउंट करके अलग से दिखाकर भ्रष्टाचार किया गया है.