पलवल/नई दिल्ली राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनाव में जनता को लुभाने के लिए विवादित बयानों से भी परहेज नहीं करते. ताजा उदाहरण कांग्रेस के पलवल से उम्मीदवार करण दलाल हैं. जिनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में करण दलाल व्यापारियों को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. करण दलाल ने आज पलवल में अपने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है.
दलाल की सफाई
दलाल ने कहा कि साजिश के तहत ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए राजनीतिक दलों ने उनका ये वीडियो गलत तरीके से बनाया है. वीडियो पर सफाई देते हुए दलाल ने कहा कि वो इस वीडियो में बीजेपी के खिलाफ बोल रहे थे कि बीजेपी लोगों को लूट रही है, जनता का खून चूस रही है. करण दलाल ने कहा कि उन्होंने व्यापारी भाइयों के लिए कुछ भी गलत नहीं कहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में व्यापारियों पर विवादित बयान देने के साथ ही दलाल ये भी कहते नजर आए कि बीजेपी प्रत्याशी दीपक मंगला एक पुलिस वाले को फोन करने में भी कांपने लगते हैं. पलवल से कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक करण सिंह दलाल का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में दलाल भरी सभा में बयान देते नजर आ रहे हैं कि व्यापारी कभी हमारे सगे नहीं हो सकते अगर मरने के बाद इन्हे पूछा जाए कि वो स्वर्ग में जाना चाहेंगे या नरक में तो वो कहेंगे कि जहां 2 पैसे का फायदा हो वहीं भेज दो. दलाल वीडियो में ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि व्यापारी नरक में जाना भी पसंद करेंगे.