नई दिल्ली/पलवल: टहरकी गांव और आमरू गांव को पूरे प्रदेश के साथ-साथ सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पार्क और व्यायामशालाओं की सौगात दी. हथीन के विधायक प्रवीण डागर और पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने पार्क व व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर पलवल विधायक दीपक मंगला व होडल के विधायक जगदीश नायर भी मौजूद रहे.
सीएम और डिप्टी सीएम का धन्यवाद किया
पलवल के विधायक दीपक मंगला और हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने हरियाणा सरकार की इस सौगात के लिए सीएम और डिप्टी सीएम का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि एक साथ पूरे प्रदेश में सैकड़ों पार्क व व्यायामशालाओं से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
उन्होंने कहा कि जब युवा, बच्चे व बुजुर्ग इन व्यायामशालों में आकर व्यायाम व योग करेंगे तो उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा. व्यायाम करने से लोगों में कोरोना से लड़ने की शक्ति भी मिलेगी, क्योंकि व्यायाम करने से ही इम्युनिटी को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले समय में पलवल जिले को और कई व्यायामशालाओं की सौगात मिलेगी जिनपर काम चल रहा है.
गौरतलब है कि पंचकूला से सीएम मनोहरलाल और हिसार से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के गावों को 110 पार्क व व्यायामशालों की सौगात दी. साथ ही साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम को संबोधित किया और व्यायामशालाओं और पार्कों से जनता को होने वाले लाभ को बताया.