ETV Bharat / city

पलवल के केएमपी और केजीपी एक्सप्रेस-वे पर नहीं दिखा किसानों के 'टोल फ्री' का असर - केएमपी केजीपी टोल प्लाजा किसान

हरियाणा के 2 सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली गाजियाबाद पलवल पर लगे टोल नाकों पर टोल फ्री नहीं हो पाया.

impact-of-the-toll-free-call-of-farmers-on-kmp-and-kgp-expressway-did-not-show
एक्सप्रेस-वे
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:36 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: किसान संगठनों ने शनिवार को टोल फ्री करने का फैसला किया था. जिसके तहत किसानों ने नेशनल हाईवे नंबर-19 के टोल नाका को तो फ्री करा दिया, लेकिन कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस-वे पर किसान आंदोलन का कोई असर नहीं दिखा.

एक्सप्रेस-वे पर नहीं दिखा किसानों के 'टोल फ्री' का असर

कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस-वे पर रोजाना की तरह कि वाहनों से टोल टैक्स वसूला गया. क्योंकि किसानों का कोई भी संगठन इस टोल नाकों पर नहीं पहुंचा और यहां पर टोल फ्री नहीं हो पाया.

हरियाणा के 2 सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली गाजियाबाद पलवल पर लगे टोल नाकों पर टोल फ्री नहीं हो पाया. जिसका मुख्य कारण रहा कि कोई भी किसान संगठन इन टोल प्लाजा पर नहीं पहुंचा. किसानों ने आज देश भर में हाईवे और एक्सप्रेस वे पर लगे टोल प्लाजा को टोल फ्री करने का अल्टीमेट जारी किया था.

जिसके बाद बहुत सारी जगह किसानों के द्वारा टोल नाकों पर टोल को फ्री कराया गया, लेकिन इन दोनों एक्सप्रेस वे पर निरंतर टोल वसूला जाता रहा. टोल प्लाजा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मध्य प्रदेश के किसानों का धरना चला हुआ है. बावजूद इसके ये टोल प्लाजा टोल फ्री नहीं हो पाए.

नई दिल्ली/पलवल: किसान संगठनों ने शनिवार को टोल फ्री करने का फैसला किया था. जिसके तहत किसानों ने नेशनल हाईवे नंबर-19 के टोल नाका को तो फ्री करा दिया, लेकिन कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस-वे पर किसान आंदोलन का कोई असर नहीं दिखा.

एक्सप्रेस-वे पर नहीं दिखा किसानों के 'टोल फ्री' का असर

कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस-वे पर रोजाना की तरह कि वाहनों से टोल टैक्स वसूला गया. क्योंकि किसानों का कोई भी संगठन इस टोल नाकों पर नहीं पहुंचा और यहां पर टोल फ्री नहीं हो पाया.

हरियाणा के 2 सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली गाजियाबाद पलवल पर लगे टोल नाकों पर टोल फ्री नहीं हो पाया. जिसका मुख्य कारण रहा कि कोई भी किसान संगठन इन टोल प्लाजा पर नहीं पहुंचा. किसानों ने आज देश भर में हाईवे और एक्सप्रेस वे पर लगे टोल प्लाजा को टोल फ्री करने का अल्टीमेट जारी किया था.

जिसके बाद बहुत सारी जगह किसानों के द्वारा टोल नाकों पर टोल को फ्री कराया गया, लेकिन इन दोनों एक्सप्रेस वे पर निरंतर टोल वसूला जाता रहा. टोल प्लाजा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मध्य प्रदेश के किसानों का धरना चला हुआ है. बावजूद इसके ये टोल प्लाजा टोल फ्री नहीं हो पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.