ETV Bharat / city

पार्टी में कोई फूट नहीं, हरियाणा में इस बार सरकार कांग्रेस ही बनाएगी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पलवल विधायक करण सिंह दलाल के परिवार के शादी समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित कई नेता पहुंचे.

पार्टी में कोई फूट नहीं, हरियाणा में इस बार सरकार कांग्रेस ही बनाएगी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 9:17 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की कोई फूट नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का दावा तो किया लेकिन ये नहीं बोल सके कि कितनी सीटें कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलने वाली हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

शादी समारोह में पहुंचे हुड्डा

पलवल के विधायक करण सिंह दलाल के परिवार के शादी समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित कई नेता पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव सूडो-नेशनलिज्म और मोदी लहर का था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं था, ना तो बेरोजगारी मुद्दा था, ना तो किसी की विफलता या उपलब्धिता का मुद्दा था, उन्होंने कहा कि सरकार अपनी एक भी उपलब्धि नहीं बता पाई.

उन्होंने कहा कि जहां तक विधानसभा चुनाव का सवाल है. यहां किसान, बेरोजगारों और गरीबों के मुद्दों पर चुनाव होगा. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी हालांकि जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कितनी सीटों पर जीतेगी तो उन्होंने सीटों की संख्या नहीं बताई लेकिन यही कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगी.

बता दें कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की प्रदेश में करारी हार हुई थी. कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सभी 10 सीटें हार गई थी. खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की कोई फूट नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का दावा तो किया लेकिन ये नहीं बोल सके कि कितनी सीटें कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलने वाली हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

शादी समारोह में पहुंचे हुड्डा

पलवल के विधायक करण सिंह दलाल के परिवार के शादी समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित कई नेता पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव सूडो-नेशनलिज्म और मोदी लहर का था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं था, ना तो बेरोजगारी मुद्दा था, ना तो किसी की विफलता या उपलब्धिता का मुद्दा था, उन्होंने कहा कि सरकार अपनी एक भी उपलब्धि नहीं बता पाई.

उन्होंने कहा कि जहां तक विधानसभा चुनाव का सवाल है. यहां किसान, बेरोजगारों और गरीबों के मुद्दों पर चुनाव होगा. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी हालांकि जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कितनी सीटों पर जीतेगी तो उन्होंने सीटों की संख्या नहीं बताई लेकिन यही कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगी.

बता दें कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की प्रदेश में करारी हार हुई थी. कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सभी 10 सीटें हार गई थी. खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे.

---------- Forwarded message ---------
From: Rajkumar1987 Sharma <rajsrma87@gmail.com>
Date: Mon 10 Jun, 2019
Subject: hr_fbd_tig_bhoopendersingh huda2019_vis_hrc10016
To: <bjishtu@gmail.com>


Download link 




एंकर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की कोई फूट नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का दावा तो किया लेकिन यह नहीं बोल सके की कितनी सीटें कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलने वाली है। 



वीओ- दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद में पलवल के विधायक करण सिंह दलाल के परिवार के  शादी समारोह का है  जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित  सैकड़ों प्रदेश में अन्य प्रदेशों के नेता पहुंचे हैं। हुड्डा की माने तो लोकसभा का चुनाव मुद्दा ही चुनाव था। यह चुनाव वेब में आया और मोदी की लहर में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सभी सीटें जीत गई। गुड्डा की मानें तो लोकसभा का चुनाव  किसी मुद्दे को लेकर नहीं लड़ा गया  पूरे देश में मोदी की वेब थी और इस वेब में सभी दल बह गए। एक भी उपलब्धि  भाजपा सरकार की नहीं थी सिर्फ भाजपा ने एक ही रट लगाई हुई थी। अब लोग समझ गए हैं  और अब ऐसा नहीं होगा लोग पछता रहे हैं। जहां तक विधानसभा का चुनाव है या बेरोजगारी का सवाल है या किसान की बदहाली का सवाल है। विधानसभा में यह बात नहीं होगी। विधानसभा चुनाव मुद्दों पर होगा और प्रदेश की इस जनविरोधी सरकार को वह उखाड़ फेंकगे।



बाईट- भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.