नई दिल्ली/चंडीगढ़: राजधानी दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहलवान बबीता फोगाट के बाद अब हॉकी प्लेयर संदीप सिंह बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं ऐसी चर्चाएं जोरों पर है. सूत्रों के मुताबिक संदीप सिंह की बीजेपी आलाकमान के साथ मीटिंग हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
दिल्ली में हुई मीटिंग!
राजनीतिक गलियारों में इस वक्त चर्चा है कि ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक संदीप सिंह की बीजेपी आलाकमान से बात हो चुकी है. बस अभी इसका आधिकारिक बयान सामने नहीं आ पाया है.
गुहला से चुनाव लड़ने की चर्चा
सूत्रों का मानना है कि संदीप सिंह बीजेपी में टिकट की बात कंफर्म होने पर ही आ रहे हैं. खास बात ये है कि संदीप सिंह के बीजेपी में आने पर वो कहां से चुनाव लड़ेंगे, ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि संदीप कैथल के गुहला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें कि इस वक्त गुहला से बीजेपी के कुलवंत बाजीगर विधायक हैं. माना जा रहा है कि इस बार उनका टिकट कट सकता है. ऐसे में संदीप सिंह की राजनीतिक पारी का आगाज इसी सीट से हो सकता है.
कौन हैं संदीप सिंह?
संदीप सिंह इंडियन हॉकी टीम के कप्तान भी रहे हैं. 2012 में आयोजित लंदन ओलिंपिक के क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को जीत दिलाई थी. संदीप सिंह को दुनिया के सबसे शानदार फ्लिकर में से एक भी माना जाता है. 27 फरवरी 1986 को जन्मे संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के शाहबाद के रहने वाले हैं. संदीप ने शुरुआती पढ़ाई शाहबाद में ही पूरी की. बाद में संदीप ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की. इनके बड़े भाई बिक्रमजीत सिंह भी हॉकी प्लेयर रह चुके हैं. संदीप सिंह की जिंदगी पर बॉलीवुड में सूरमा नाम की फिल्म भी बनी है.