ETV Bharat / city

पलवल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी महिला डॉक्टर को पकड़ा, क्लीनिक सील - Palwal fake female doctor arrested

पलवल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फर्जी डॉक्टर को पकड़ा है. साथ ही क्लीनिक से ऐसे दवाई बरामद किए हैं, जिन्हें रखने की अनुमति नहीं थी. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Health department team caught fake female doctor in palwal
पलवल
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में एक फर्जीवाड़ा क्लीनिक का भंडाफोड़ हुआ है. सीएम उड़न दस्ता, स्वास्थ्य विभाग और गुप्तचर विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रही आरएमपी महिला चिकित्सक को पकड़ा है. इसके साथ ही क्लीनिक पर बरामद हुई दवाइयों को भी सील कर दिया गया. वहीं मौके पर आरोपी महिला चिकित्सक को कैंप थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी महिला डॉक्टर को पकड़ा

सिविल सर्जन डॉ. ब्रहम दीप ने बताया कि उन्हें गुप्तचर विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में फर्जी तरीके से क्लीनिक चलाए जा रहे हैं, जिन पर बगैर कोई मेडिकल की डिग्री किए बगैर आरएमपी चिकित्सक बीमार लोगों का उपचार करते है जो कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सूचना के आधार पर जिला उपायुक्त को सूचित किया गया था.

बता दें कि डीसी ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम गठित की गई थी, जिसमें उप सिविल सर्जन डॉ. मनोज शर्मा, महिला चिकित्सक डॉ. निधी व ड्रग्स कंट्रोलर ऑफिसर डॉ. कृष्ण कुमार गर्ग को शामिल किया गया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किठवाड़ी रेलवे ओवरब्रिज पार स्थित दिव्या नर्सिंग होम पर छापेमारी की.

मौके पर मौजूद आरएमपी महिला चिकित्सक को काबू कर मैडिकल डिग्री और क्लीनिक चलाने के कागजात मांगे गए तो वह किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाई. साथ ही क्लीनिक पर कुछ दवाइयों को बरामद किया गया, जिन्हें रखने की अनुमति आरएमपी चिकित्सक को नहीं होती है.

उन दवाईयों को भी मौके पर सील किया गया. कैंप थाना पुलिस ने मौके पर ही आरोपी महिला संचालक को हिरासत में ले लिया गया है. कैंप थाना प्रभारी यादराम का कहना है कि आरोपी महिला के उपचार से पहले भी एक गर्भवती महिला की मौत हो चुकी है जिस संबंध में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो शिकायत मिलेगी उसी के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी वैसे आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में एक फर्जीवाड़ा क्लीनिक का भंडाफोड़ हुआ है. सीएम उड़न दस्ता, स्वास्थ्य विभाग और गुप्तचर विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रही आरएमपी महिला चिकित्सक को पकड़ा है. इसके साथ ही क्लीनिक पर बरामद हुई दवाइयों को भी सील कर दिया गया. वहीं मौके पर आरोपी महिला चिकित्सक को कैंप थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी महिला डॉक्टर को पकड़ा

सिविल सर्जन डॉ. ब्रहम दीप ने बताया कि उन्हें गुप्तचर विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में फर्जी तरीके से क्लीनिक चलाए जा रहे हैं, जिन पर बगैर कोई मेडिकल की डिग्री किए बगैर आरएमपी चिकित्सक बीमार लोगों का उपचार करते है जो कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सूचना के आधार पर जिला उपायुक्त को सूचित किया गया था.

बता दें कि डीसी ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम गठित की गई थी, जिसमें उप सिविल सर्जन डॉ. मनोज शर्मा, महिला चिकित्सक डॉ. निधी व ड्रग्स कंट्रोलर ऑफिसर डॉ. कृष्ण कुमार गर्ग को शामिल किया गया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किठवाड़ी रेलवे ओवरब्रिज पार स्थित दिव्या नर्सिंग होम पर छापेमारी की.

मौके पर मौजूद आरएमपी महिला चिकित्सक को काबू कर मैडिकल डिग्री और क्लीनिक चलाने के कागजात मांगे गए तो वह किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाई. साथ ही क्लीनिक पर कुछ दवाइयों को बरामद किया गया, जिन्हें रखने की अनुमति आरएमपी चिकित्सक को नहीं होती है.

उन दवाईयों को भी मौके पर सील किया गया. कैंप थाना पुलिस ने मौके पर ही आरोपी महिला संचालक को हिरासत में ले लिया गया है. कैंप थाना प्रभारी यादराम का कहना है कि आरोपी महिला के उपचार से पहले भी एक गर्भवती महिला की मौत हो चुकी है जिस संबंध में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो शिकायत मिलेगी उसी के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी वैसे आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.