नई दिल्ली/पलवल: एक तरफ जहां पूरे विश्व में कोरोना वायरस से खौफ का माहौल है. वैज्ञानिक कोरोना वायरस ने निपटने के लिए दवाइयां बनाने में जुटे हैं. वहीं, पलवल में हवन यज्ञ करके कोरोना को दूर भगाने की बात कही जा रही है. भारतीय किसान यूनियन ने पलवल के रसूलपुर चौक पर हवन यज्ञ का आयोजन कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए किया गया है.
'आहुति से वातावरण शुद्ध होता है'
लोगों का मानना है कि हवन यज्ञ हमारी प्राचीन सभ्यता है और हवन यज्ञ में डाली गई आहुति से वातावरण शुद्ध होता है और शुद्ध वातावरण से कोरोना जैसे घातक वायरसों का खात्मा होता है.
उन्होंने लोगों से आव्हान किया कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने-अपने घरों में हवन यज्ञ का आयोजन करें. क्योंकि हवन यज्ञ से पूरा वातावरण शुद्ध होगा. उन्होंने कहा कि इस कोरोना से लड़ने के लिए हमें अपने प्राचीन तौर-तरीके अपनाने की जरूरत है.
कोरोना बचाव के लिए गोमूत्र पार्टी
बता दें कि, देश भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने दिल्ली में गो मूत्र पार्टी का आयोजन किया था. उन्होंने दावा किया है की गो मूत्र पीने से इस वायरस से छुटकारा मिल सकता है. गोमूत्र पार्टी में कई लोगों ने गोमूत्र का सेवन भी किया.
बता दें कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत के लोग भी डरे हुए हैं. देश में कोरोना के संक्रमण के चलते अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं.