नई दिल्ली/पलवल: प्रदेश महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने पलवल सिविल अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर और महिला थाना का निरीक्षण किया और प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. रेनू भाटिया ने कहा कि सिविल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्हें व्यवस्थाएं बेहतर मिली है.
इस अवसर पर रेनू भाटिया ने सिविल अस्पताल के परिसर में पौधारोपण भी किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डा.ब्रहमदीप सिहं, एसएमओ अजय माम, बीजेप जिला प्रवक्ता हरेंद्र तेवतिया भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सुविधाएं प्रदान कर रही है. सिविल अस्पताल में महिलाओं की डिलीवरी के बाद में पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सिविल सर्जन डा.ब्रहमदीप सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं दे रहे हैं. महिला डिलिवरी वार्ड में महिलाओं से बातचीत की गई. जिन्होंने बताया कि डिलिवरी के दौरान महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है. डॉक्टरों की टीम द्वारा उनकी ठीक प्रकार से देखभाल की जा रही है.
आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने कहा कि सिविल अस्पताल में 20 एंबुलेंस है. जो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं और मरीजों को लेकर अस्पताल में आती है. जिले में पांच एंबुलेंस और भेजने के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह किया जाएगा ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को ओर बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला आयोग का लक्ष्य महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर भी उनकी पूरी नजर प्रदेश में बनी हुई है. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सिविल सर्जन डा.ब्रहमदीप सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं. महिला डिलिवरी वार्ड में महिलाओं से बातचीत की गई जिन्होंने बताया कि डिलिवरी के दौरान महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हुई है.