ETV Bharat / city

'फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए' - faridabad girl murder gyanchand gupta

फरीदाबाद में कॉलेज की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.

gyanchand gupta reaction on faridabad college girl murder
सरेआम गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:03 AM IST

नई दिल्ली/पंचकूला: फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बयान सामने आया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें लगता है इस मामले में सरकार संज्ञान लेगी और सरकार को संज्ञान लेना भी चाहिए. इससे पहले प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं.

'फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए'

'नहीं चलेगी किसी की दबंगई'

गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में किसी की भी दबंगई बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है.

अनिल विज ने आगे कहा कि हरियाणा में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि 24 घंटे से पहले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने ये भी दावा किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला?

बता दें कि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली/पंचकूला: फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बयान सामने आया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें लगता है इस मामले में सरकार संज्ञान लेगी और सरकार को संज्ञान लेना भी चाहिए. इससे पहले प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं.

'फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए'

'नहीं चलेगी किसी की दबंगई'

गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में किसी की भी दबंगई बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है.

अनिल विज ने आगे कहा कि हरियाणा में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि 24 घंटे से पहले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने ये भी दावा किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला?

बता दें कि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.