नई दिल्ली/पलवल: जिले में सरकार बागवानी खेती को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. उपमंडल होडल में सरकार द्वारा बनाए गए बागवानी एक्सिलेंस सेंटर में इजराइल की टेक्नोलॉजी के आधार पर किसानों के लिए सब्जियों की और फलों की पौध तैयार की जा रही है. इससे किसानों को भारी फायदा हो रहा है.
इस केंद्र में हरियाणा के किसानों को पौधा तैयार करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है. यहां से यूपी, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के किसानों को भारी फायदा हो रहा है. बागवानी विभाग के जिला उद्यान अधिकारी डॉ. अब्दुल रजाक ने कहा कि इस वर्ष 30 लाख पौध तैयार करने का लक्ष्य रखा है और अब तक 10 लाख पौध तैयार हो चुकी है. इसमें से किसानों को भी दी जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का सपना है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो. इसी लक्ष्य को लेकर सरकार ने होडल में 13 एकड़ जमीन में ये बागवानी केंद्र खोला है. यहां पर किसान अपनी फल सब्जियों की पौध तैयार कर सकता है. इस केंद्र में इजराइल टेक्नोलॉजी के आधार पर पौधे तैयार की जाती है.
इस केंद्र में हरियाणा, राजस्थान, यूपी के किसानों को भारी मुनाफा हो रहा है. इसमें सब्जियों में गोभी, खीरा, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, टमाटर और गाजर की पौधे तैयार की जा चुकी है. इसके साथ-साथ फलों में पपीता, अमरूद की पौधे तैयार की जा रही है. हरियाणा के किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां पर किसान अपनी भी पौधे तैयार करा सकता है. जिससे किसानों से केवल पौधे तैयार करने का शुल्क लिया जाएगा.