ETV Bharat / city

बहादुरगढ़ में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत, 26 घायल - बहादुरगढ़ फैक्ट्री में ब्लास्ट

बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 26 लोग घायल हो गए. इस धमाके के कारण चार फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई.

four people died in blast in boiler in a factory at bahadurgarh in faridabad
बहादुरगढ़ में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 11:45 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट टू में दोपहर बाद बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि डायजेस्टर कैमिकल नाम की फैक्ट्री में बॉयलर फटा था. बॉयलर फटने की आवाज दूर शहर तक सुनाई दी.

बहादुरगढ़ में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत

बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को बॉयलर फट गया. ये हादसा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज शहर के ट्रामा सेंटर और निजी अस्पताल में चल रहा है.

बॉयलर फटने से आसपास की चार फैक्ट्रियों की इमारत पूरी तरह से धवस्त हो गई और चार फैक्ट्रियों में आग भी लग गई. फैक्ट्री के मलबे में कई और श्रमिकों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में करोड़ों का नुकसान भी हुआ है. जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया और डीआईजी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को भी राहत और बचाव के लिए बुलाया गया है.

बॉयलर फटने की आवाज दूर शहर तक सुनाई दी. धमाका इतना जोरदार था कि आधा किलोमीटर दूर तक इमारत के शीशे टूट गए. घायलों ने बताया कि जब वो काम कर रहे थे तभी अचानक तेज आवाज आई और बिल्डिंग गिर गई और आग भी लग गई.

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आकर मौके पर जुटी लोगों की भीड़ को हटाया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और आसपास के श्रमिकों की मदद से ही घायलों को बाहर निकाला गया. मलबे में दबने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई.

जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मलबे में कोई श्रमिक ना दबा हो. उन्होंने बताया कि दो श्रमिकों की मौत मौके पर ही हो चुकी है. ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी आग पर काबू पाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

दिल्ली और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाडि़यां बुलाई गई है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी चतुर्भूज ने बताया कि हालात कंट्रोल में तो है लेकिन अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और बचाव कार्य जारी है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट टू में दोपहर बाद बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि डायजेस्टर कैमिकल नाम की फैक्ट्री में बॉयलर फटा था. बॉयलर फटने की आवाज दूर शहर तक सुनाई दी.

बहादुरगढ़ में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत

बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को बॉयलर फट गया. ये हादसा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज शहर के ट्रामा सेंटर और निजी अस्पताल में चल रहा है.

बॉयलर फटने से आसपास की चार फैक्ट्रियों की इमारत पूरी तरह से धवस्त हो गई और चार फैक्ट्रियों में आग भी लग गई. फैक्ट्री के मलबे में कई और श्रमिकों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में करोड़ों का नुकसान भी हुआ है. जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया और डीआईजी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को भी राहत और बचाव के लिए बुलाया गया है.

बॉयलर फटने की आवाज दूर शहर तक सुनाई दी. धमाका इतना जोरदार था कि आधा किलोमीटर दूर तक इमारत के शीशे टूट गए. घायलों ने बताया कि जब वो काम कर रहे थे तभी अचानक तेज आवाज आई और बिल्डिंग गिर गई और आग भी लग गई.

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आकर मौके पर जुटी लोगों की भीड़ को हटाया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और आसपास के श्रमिकों की मदद से ही घायलों को बाहर निकाला गया. मलबे में दबने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई.

जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मलबे में कोई श्रमिक ना दबा हो. उन्होंने बताया कि दो श्रमिकों की मौत मौके पर ही हो चुकी है. ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी आग पर काबू पाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

दिल्ली और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाडि़यां बुलाई गई है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी चतुर्भूज ने बताया कि हालात कंट्रोल में तो है लेकिन अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और बचाव कार्य जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.